Sidharth Shukla Death Anniversary: फैंस के साथ सिद्धार्थ शुक्ला के इन प्यार भरे पलों को देख छलक जाएंगे आंसू
Sidharth Shukla Death Anniversary सिद्धार्थ शुक्ला के निधन को 1 साल हो चुका है लेकिन फैंस के लिए इस बात पर यकीन करना काफी मुश्किल है कि वह हमारे बीच नहीं हैं। सिद्धार्थ का अब एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर आंखें नम हो जाएंगी।

नई दिल्ली, जेएनएन।Sidharth Shukla Death Anniversary: सिद्धार्थ शुक्ला टीवी के एक ऐसे स्टार थे, जिनकी मुस्कराहट हो या फिर एंग्री यंग मैन लुक हर चीज फैंस को दीवाना बनाती थी। सोशल मीडिया पर कोई उन्हें 'किंग' कहकर पुकारता, तो कोई उन्हें 'शेर सिद्धार्थ' कहता था। बीते साल 2 सितंबर 2021 को टीवी की दुनिया के इस जगमगाते सितारे को दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन ने उनके फैंस सहित पूरी इंडस्ट्री को अन्दर से झकझोर दिया था। अब हाल में सिद्धार्थ शुक्ला का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस का दिल भी भर आया है।
फैंस के साथ प्यार भरे पल बिताते हुए सिद्धार्थ का वीडियो वायरल
सिद्धार्थ शुक्ला के इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में सिद्धार्थ के कई खूबसूरत पलों को कैप्चर किया गया है। इस वीडियो में कभी वह अपने फैंस के साथ सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं, तो कभी वह एक साथ अपनी कई गर्ल फैंस को ऑटोग्राफ दे रहे हैं। सिद्धार्थ शुक्ला इस वीडियो में अपनी मां रीता संग टाइम स्पेंड करते हुए नजर आ रहे हैं। सिद्धार्थ शुक्ला की प्यार भरी स्माइल देखकर उनके चाहने वालों की आंखें नम हो गई हैं।
View this post on Instagram
फैंस ने लिखा आज भी यकीन नहीं होता सिद्धार्थ शुक्ला के जाने का
सिद्धार्थ शुक्ला के इस वीडियो ने फैंस का दिल और आंखें पूरी तरह से नम कर दी। हालांकि कुछ फैंस उन्हें मिस करते हुए कह रहे हैं कि ये हमारा शेर सिद्धार्थ है, जो हमेशा हमारे दिलों में हैं। एक यूजर ने लिखा, 'एक साल बाद भी इस बात का यकीन नहीं होता है कि आप हमारे बीच में नहीं रहे'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'प्लीज सिड तुम वापस आजाओ'। अन्य यूजर ने लिखा, 'आप हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहोगे हमारे किंग'। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सिद्धार्थ शुक्ला की फर्स्ट डेथ एनिवर्सरी पर उनकी मां रीता और बाकी फैमिली ब्रह्मकुमारी द्वारा रखी गई प्रार्थना सभा में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।