Shweta Tiwari ने 41 साल की उम्र में अपनी सादगी से लूटा फैंस का दिल, बार बार देखी जा रही हैं तस्वीरें
प्रेरणा के किरदार से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली श्वेता ने अपने करियर में टीवी शोज में काम किया है। श्वेता बिग बाॅस की ट्रॉफी भी अपने नाम कर चुकी हैं। काम के साथ वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां में रहती हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी के फेमस शो ‘कसौटी जिंदगी की‘ से घर-घर में अपनी खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस श्वेता तिवारी आज इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं। श्वेता आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अपनी एक्टिंग से श्वेता ने दर्शकों का दिल जीता है। श्वेता ने अपने करियर में कई टीवी शोज में काम किया है। इसके साथ ही वो कई भोजपुरी फिल्मों और रियलिटी शोज का भी हिस्सा रहीं हैं। यही नहीं वो बिग बाॅस की विनर भी रह चुकी हैं। एक्टिंग के साथ वो सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं। अक्सर ही वो अपनी हाॅट एंड बोल्ड तस्वीरें फैंस के साथ सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करती रहती हैं। इसी बीच उनकी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं। इस तस्वीर में श्वेता की सादगी हर किसी का दिल जीत रही है।
लेटेस्ट तस्वीरों में एक्ट्रेस ने जीता फैंस का दिल
श्वेता तिवारी ने हाल ही में लेटेस्ट फोटोशूट कराया है। इन तस्वीरों को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। हमेशा अपनी बोल्डनेस के लिए चर्चा में रहने वाली श्वेता ने इस बार अपनी सादगी और सिंपल लुक से हर किसी का दिल जीत लिया है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि श्वेता सिंपल सलवार सूट पहने दिख रही हैं। वहीं वो अपने बेड पर बैठकर किताब पढ़ते हुए पोज दे रही हैं। पिंक और सफेद चिकनारी वाला सलवार सूट श्वेता पर काफी जच रहा है। वहीं उनके खुले हुए बाल एक्ट्रेस के लुक को और भी खूबसूरत बना रहा है।
फैंस कर रहे हैं तारीफ
श्वेता तिवारी की इन तस्वीरें को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। अब तक ये तस्वीरें लाखों बार देखी जा चुकी हैं। वहीं इस पर कमेंट कर यूजर्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस पर कमेंट कर यूजर्स उन्हें ब्यूटीफुल, बेमिसाल और गाॅर्जियस बोल रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।