श्वेता तिवारी की लाड़ली पलक ने स्किनी बुलाने पर ट्रोल्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- ये किसी चीज से खुश नहीं होंगे
श्वेता तिवारी की लाड़ली पलक तिवारी जल्द ही बड़े पर्दे पर अपना डेब्यू करने वाली हैं लेकिन इससे पहले ही वह सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं। हाल ही में पलक ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेनएनएन। पलक तिवारी फिल्मों में अपने डेब्यू से पहले ही लगातार चर्चा में बनी रहती हैं। 21 साल की कम उम्र में श्वेता तिवारी की लाड़ली बेटी पलक सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं। हार्डी संधू के गाने 'बिजली' म्यूजिक वीडियो से अपनी शुरुआत करने वालीं पलक तिवारी अक्सर पैपराजी के कैमरे में कैप्चर होती हैं। सोशल मीडिया पर पलक काफी एक्टिव हैं। पलक तिवारी अक्सर अपने बोल्ड और हॉट अंदाज से फैंस का दिल जीत लेती हैं, लेकिन वही सोशल मीडिया पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने पलक के पतली होने का मजाक उड़ाते हुए उन्हें ट्रोल किया है। लेकिन अब पलक तिवारी ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
पलक ने कहा-लोग कभी खुश नहीं होंगे
सोशल मीडिया सेंसेशन पलक तिवारी ने हाल ही में बॉलीवुड बबल से खास बातचीत करते हुए यूजर्स द्वारा उन्हें स्किनी बुलाने और ट्रोल करने पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। पलक तिवारी ने कहा, 'मुझे इतना ज्यादा इन सब चीजो से फर्क नहीं पड़ता, जितना की लोग सोचते हैं कि मुझे पड़ता होगा। क्योंकि मैंने ये महसूस किया है कि ये लोग कभी खुश नहीं होंगे। उन्होंने अपनी ही एक सोच बना ली है। वह कहते हैं कि यह स्टार बहुत ज्यादा ड्रेसअप है, क्या कर रहा है, कहा जा रहा है? ये सोचते हैं। फिर मैंने सोचा, चलो मैं सिंपल तरह से बाहर जाती हूं, तब भी वह कहते हैं कि वह ऐसी दिख रही है, उसे कौन काम देगा? ऐसी तो मेरी दोस्त दिखती है'।
View this post on Instagram
पलक ने कहा लोगों में दोगलापन है
पलक तिवारी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'अगर आपकी दोस्त दिखती है तो इसमें क्या बुरा है कि अगर कभी-कभी हम आपकी तरह लगें, हमारे में भी कुछ कमी हो, एक आंख बड़ी और दूसरी छोटी हो तो। आप किसी में खामियां क्यों निकालते हो, अगर आप खुद परफेक्ट नहीं हो तो। पूरा पॉइंट ये है कि अगर आपकी दोस्त ऐसी दिखती है तो हम आपको ही स्क्रीन पर रीप्रेजेंट करते हैं। पलक ने सोशल मीडिया यूजर्स के दोगलेपन को लेकर कहा, 'ऐसे लोगों को चुप ही रहना चाहिए, क्योंकि उनकी राय उनके लिए कोई मायने नहीं रखती, वह लोग खुद से ही खुश नहीं है।
अपने रैंप वॉक को लेकर हाल ही में हुई थी ट्रोल
पलक तिवारी ने अपने पहले म्यूजिक वीडियो 'बिजली' से ही लोगों के दिलों पर कहर ढा दिया था। स्क्रीन पर उनकी प्रेजेंस को लोगों ने खूब पसंद किया था। हाल ही में पलक तिवारी ने रैंप वॉक पर अपना डेब्यू किया और वह फैशन वीक में डिजाइनर ईशा अमीन के कलेक्शन को शोकेस करते हुए दिखाई दीं। जिसके लिए कई लोगों ने तो उनके रैंप वॉक की खूब तारीफ की, लेकिन कुछ लोगों ने उनकी वॉक को बहुत ही खराब बताते हुए ट्रोल किया। पलक तिवारी के जल्द ही विवेक ओबेरॉय और अरबाज खान के साथ बिग स्क्रीन पर अपना डेब्यू करने वाली हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।