Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jhoome Jo Pathaan पर श्वेता तिवारी ने विकास कलंत्री के साथ किया शानदार डांस, फैंस ने कहा- शाह रुख से बेहतर

    Jhoome Jo Pathaan फिल्म पठान के गाने झूमे जो पठान पर विकास कलंत्री ने श्वेता त्रिपाठी के साथ रील बनाकर शेयर किया है। इसपर फैंस जमकर कमेंट्स भी कर रहे है। तीनों का अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है।

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Thu, 26 Jan 2023 02:58 PM (IST)
    Hero Image
    Jhoome Jo Pathaan: पठान फिल्म का गाना काफी पसंद किया जा रहा है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Jhoome Jo Pathaan: फिल्म अभिनेता विकास कलंत्री और श्वेता तिवारी ने एक डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें उन्हें अपनी दोस्त के साथ शाह रुख खान की रिलीज हुई फिल्म पठान के गाने 'झूमे जो पठान' पर डांस करते हुए देखा जा सकता है। खास बात यह है कि तीनों भी काफी मस्ती में नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विकास कलंत्री ने लिखा है, 'यह वन टेक चैलेंज था'

    विकास कलंत्री ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'यह वन टेक चैलेंज था, जिसे मुझे पायल सोनी ने दिया था और मुझे लगता है हमने बहुत अच्छे से किया है। श्वेता तिवारी आपका क्या कहना है।' इस पर शमा सिकंदर ने लिखा है, 'यह तुम लोग सब कब करते हो भाई।' शरद मल्होत्रा ने कहा है, 'वाह आप लोगों ने एसआरके को पीछे छोड़ दिया।' वहीं, एक ने लिखा है, 'यह मजेदार है।' एक ने लिखा है, 'हा हा सो क्यूट।' एक ने लिखा है, 'बायकॉट पठान।' एक ने लिखा है, 'बाकी ठीक है, सॉन्ग ठीक नहीं है।'

    यह भी पढ़ें: Hardik Pandya एम एस धोनी के साथ 'जय-वीरू' की तरह पुरानी बुलेट चलाते आए नजर, दिया आईकॉनिक पोज

    View this post on Instagram

    A post shared by Vikaas Kalantri (@vikaaskalantri)

    श्वेता तिवारी टेलीविजन एक्ट्रेस है

    गौरतलब है कि श्वेता तिवारी टेलीविजन एक्ट्रेस है। उन्होंने टेलीविजन की कई शोज में काम किया है। उनकी भूमिकाएं काफी पसंद की गई है। वह बिग बॉस की विजेता भी रह चुकी है। इन दिनों वह अपनी बेटी पलक तिवारी के डेब्यू को लेकर उत्साहित है। पलक तिवारी जल्द सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी का जान में नजर आने वाली है। पलक तिवारी ने कई प्रोजेक्ट्स में काम किया है। वह कई गानों पर परफॉर्म कर चुकी है।

    यह भी पढ़ें: Pathaan Row: बीजेपी एमएलए का दावा- दीपिका पादुकोण टुकड़े-टुकड़े गैंग की सदस्य, शाह रुख खान PFI एजेंट

    View this post on Instagram

    A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

    श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी वीडियो करती हैं शेयर 

    श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी वीडियो शेयर करती हैं। इसमें उन्हें ट्रेंडिंग गानों पर रील बनाते हुए देखा जा सकता है। उनकी वीडियो काफी वायरल होती है। वह अक्सर अपने फैंस से बातचीत भी करती है। इसे लेकर उनके फैंस भी उत्साहित रहते है। वह जल्द कई प्रोजेक्ट्स में नजर आनेवाली है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)