Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्वेता तिवारी का कमबैक शो मेरे डैड की दुल्हन लांच होने से पहले ही पड़ा क़ानूनी पचड़े में!

    Shweta Tiwari Show Mere Dad Ki Dulhan In Legal Trouble श्वेता तिवारी जल्द शो मेरे डैड की दुल्हन से वापसी कर रही हैं लेकिन शो आने से पहले ही कानूनी पचड़े में फंस गया है।

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Thu, 07 Nov 2019 09:25 AM (IST)
    श्वेता तिवारी का कमबैक शो मेरे डैड की दुल्हन लांच होने से पहले ही पड़ा क़ानूनी पचड़े में!

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री श्वेता तिवारी जल्द शो मेरे डैड की दुल्हन से वापसी कर रही हैं लेकिन शो आने से पहले ही कानूनी पचड़े में पड़ गया है। अभिनेत्री और पंजाबी फिल्म निर्माता प्रीति सप्रू ने इस टीवी शो के निर्माता टोनी और दीया सिंह के खिलाफ मामला दायर किया हैl उन्होंने यह दावा किया है कि उनकी आगामी फिल्म पंजाबी फिल्म तेरी मेरी गल बन गयी’ भी इसी अवधारणा पर आधारित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार प्रीति ने 2017 में अपनी स्टोरी को IMPPA में रजिस्टर्ड भी किया है। प्रीति के वकील अभिजीत देसाई ने इस बारे में बताया, ‘मेरी क्लाइंट ने IMPPA (इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन) के साथ और 2017 में स्क्रीनराइटर एसोसिएशन के साथ अपनी स्क्रिप्ट रजिस्टर्ड की थी। मुकदमा दायर करने से पहले, जब हमने इस मुद्दे को IMPPA के साथ उठाया, तो शो के निर्माता कोई स्पष्टीकरण नहीं दे पाए और इसलिए हमें कॉपीराइट के उल्लंघन के लिए अदालत जाना पड़ा। हम शो की रिलीज की तारीख से पहले कुछ अंतरिम राहत की उम्मीद कर रहे हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    New Journey, New Dreams,New challenges! Let’s Go! #meredadkidulhan #bts #Guneetsikka #niya #sonytv

    A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on

    दीया ने इस बारे में टाइम्स ऑफ़ इंडिया को बताया कि इस मुद्दे को जानबूझकर हवा दी गई हैंl उन्होंने कहा कि हो सकता है कि उन्होंने इस विचार को भले ही रजिस्टर्ड कराया हो लेकिन हमें यह बहुत पहले आया था और यहां तक कि हमने टीवी चैनल के साथ भी इस पर चर्चा की। ‘हमने 2017 में चैनल को शो सुनाया था और हमारे पास इसे साबित करने के लिए ईमेल भी हैं। हमने विचार के बारे में सोचा था और प्रीति द्वारा इसे रजिस्टर्ड करने से पहले इसे शेयर किया था।

    इसके अलावा एक आम गलतफहमी है कि कॉपीराइट केवल रजिस्टर्ड होने के बाद ही लागू होता है, जबकि काम काशुरू होना ही इसके लिए पर्याप्त है। हम प्रीति को बिल्कुल नहीं जानते हैं। हमारे पास SWA का एक पत्र है जिसमें कहा गया है कि हम जवाब देने जा रहे थे लेकिन इससे पहले कि हम जवाब दे पाते प्रीति इस मामले को लेकर अदालत चली गईl