Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Viral Photo: तीसरी बार दुल्हनिया बनीं Shweta Tiwari, 'बिहार की बहू' की धड़ल्ले से वायरल हुईं शादी की फोटोज?

    Updated: Wed, 20 Nov 2024 07:55 PM (IST)

    श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से अक्सर आग लगा देती है। हालांकि इस बार वह अपनी खूबसूरत तस्वीरों को लेकर नहीं बल्कि तीसरी शादी को लेकर चर्चा में आई हैं। एक्ट्रेस की एक तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है जिसमें ये दावा किया गया है कि उन्होंने अपने से 8 साल छोटे एक्टर के साथ शादी कर ली है। जानिए तस्वीर की सच्चाई।

    Hero Image
    श्वेता तिवारी की इस एक्टर संग शादी की फोटोज हुई वायरल/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 44 साल की उम्र में भी श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) अपनी खूबसूरती से फैंस के दिलों पर छुरिया चलाती हैं। उन्हें सोशल मीडिया पर प्यार से लोग 'संतूर' मॉम भी कहते हैं। वह जब भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कोई तस्वीर पोस्ट करती हैं, तो वह देखते ही देखते वायरल हो जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, इस बार श्वेता तिवारी अपनी ग्लैमरस तस्वीरों को लेकर नहीं, बल्कि तीसरी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं।

    मांग में सिंदूर भरे, गले में वरमाला पहने और मैरून रंग की साड़ी में श्वेता तिवारी की आठ साल छोटे एक्टर के साथ शादी की कुछ तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर यूजर्स का माथा ठनक गया है। क्या सच में एक्ट्रेस ने कर ली है तीसरी शादी, क्या है इस तस्वीर की सच्चाई, यहां पर पढ़ें डिटेल्स:

    श्वेता तिवारी ने आठ साल छोटे एक्टर के साथ की शादी?

    श्वेता तिवारी की प्रोफेशनल लाइफ भले ही कितनी भी अच्छी रही हो, लेकिन उन्होंने निजी जिंदगी में काफी दर्द देखा है। साल 1998 में उन्होंने बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट राजा चौधरी से शादी की थी, लेकिन 2012 में ये रिश्ता टूट गया। इसके बाद उनकी जिंदगी में अभिनव कोहली आए, लेकिन ये रिश्ता भी महज छह साल ही चल पाया।

    यह भी पढ़ें: हॉट सुपरमॉम Shweta Tiwari से कम नहीं हैं उनकी बेटी Palak, ब्लैक बिकिनी बिखेरा कातिलाना अदाओं का जलवा

    दोनों शादी टूटने के एक लंबे समय बाद श्वेता तिवारी की अब तीसरी शादी की फोटोज इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। उनके साथ इस तस्वीर में कोई और नहीं, बल्कि मधुरिमा तुली के एक्स ब्वॉयफ्रेंड और बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में नजर आए विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) नजर आ रहे हैं।

    Photo Credit- Facebook Post

    श्वेता तिवारी दुल्हन बनी हुई हैं, तो वहीं विशाल भी कुर्ते-पजामे के साथ मैरून रंग की जैकेट में नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में दोनों के गले में वरमाला है, वहीं एक तस्वीर में श्वेता तिवारी मैरिज रजिस्ट्री पर दस्तखत कर रही हैं। हालांकि, दोनों की इंटरनेट पर वायरल हो रही ये फोटो पूरी तरह से फेक है और उनका चेहरा मॉर्फ्ड किया गया है।

    एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं विशाल-श्वेता

    विशाल और श्वेता की दोस्ती की बात करें तो दोनों ने ही कलर्स के रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी-11' में साथ काम किया था। वहीं से दोनों की एक-दूसरे के साथ काफी अच्छी बॉन्डिग बनी थीं। दोनों अक्सर हैंगआउट करते हुए तस्वीरें शेयर करते हैं।

    Photo Credit: Instagram 

    हालांकि, दोनों के बीच किसी भी तरह से कोई भी रोमांटिक रिलेशनशिप नहीं है। श्वेता तिवारी और विशाल आदित्य सिंह ने इस मॉर्फ्ड फोटो पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है। वैसे ये पहली बार नहीं है, जब सोशल मीडिया पर यूजर्स ने बदमाशी करते हुए किसी एक्टर की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की है। दिन ब दिन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की वजह से कई बार सितारों को मॉर्फ्ड पिक्चर का शिकार होना पड़ता है।

    यह भी पढ़ें: Shweta Tiwari Photos: श्वेता तिवारी ने 44 की उम्र में दिखाया किलर हुस्न का अवतार, बिकिनी फोटोज से लगाई आग