Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के बाद Shrenu Parikh-Akshay Mhatre का हुआ ग्रैंड रिसेप्शन, ब्लैक आउटफिट में कपल ने की ट्विनिंग

    Updated: Wed, 27 Dec 2023 11:55 AM (IST)

    Shrenu Parikh-Akshay Mhatre Reception श्रेनु और अक्षय ने 21 दिसंबर को गुजराती और महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाजों से एक-दूसरे को अपना जीवन साथी चुना था । अब इस कपल ने 26 दिसंबर को अपने ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया । एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा स्टोरी पर कई तस्वीरें साझा की है । इस दौरान कई टीवी सितारे भी शामिल हुए ।

    Hero Image
    श्रेनु पारिख और अक्षय म्हात्रे रिसेप्शन (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।   Shrenu Parikh-Akshay Mhatre Reception: एक्ट्रेस श्रेनु पारिख  (Shrenu Parikh)  आखिरकार ने ब्वॉयफ्रेंड अक्षय म्हात्रे (Akshay Mhatre) संग 21 दिसंबर को परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में वडोदरा में सात फेरे लिए थे। शादी के बाद अब इस कपल का वेडिंग रिसेप्शन हुआ है, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रेनु और अक्षय का रिसेप्शन

    श्रेनु और अक्षय ने गुजराती और महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाजों से एक-दूसरे को अपना जीवन साथी चुना था। अब इस कपल ने 26 दिसंबर को अपने ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा स्टोरी पर कई तस्वीरें साझा की है। इस मौके पर एक्ट्रेस ब्लैक और रेड कलर के वेलवेट लहंगे में नजर आ रही हैं।

    यह भी पढ़ें- Shrenu Parikh Wedding Photos: इश्कबाज फेम श्रेनु ने रचाई शादी, लाल लहंगे में अक्षय म्हात्रे संग लिए सात फेरे

    जो उन्हें एक क्लासी लुक दे रहा है। अपने लुक और भी खूबसूरत बनाने के लिए श्रेनु ने ब्लैक कलर का दुपट्टे कैरी किया हुआ है, जिसके बॉर्डर पर रेड रफल डिटेलिंग लगी हुई है। इसके श्रेनु ने एक स्टेटमेंट चोकर चुना था, जिस पर एक बड़ा रूबी स्टोन जड़ा हुआ था और मैचिंग इयररिंग्स, माथा पट्टी के साथ अपने लुक को पूरा किया था।

    कई टीवी स्टार्स हुए शामिल 

    श्रेनु और अक्षय के वेडिंग रिसेप्शन में कई टीवी स्टार शामिल हुए। इस मौके पर एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव और सुरभि चांदना भी नजर आई। इसके अलावा एक्टर नकुल मेहता अपनी वाइफ के साथ इस रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे। 

    कहां हुई थी पहली मुलाकात 

    यह भी पढ़ें- हल्दी सेरेमनी में Shrenu Parikh की हुई ग्रैंड एंट्री, स्कूटी पर बिठा दूल्हे राजा ले चले दुल्हनिया

    बता दें, श्रेनु की शादी के फंक्शन 19 दिसंबर से शुरू हुए थे। जो अब पूरे हो चुके हैं। श्रेनु पारिख और अक्षय म्हात्रे की पहली मुलाकात के शो  'घर एक मंदिर' के सेट पर हुई थी। यहीं से इनकी दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया। सालों तक डेट करने के बाद इस कपल ने शादी रचाई। 

    comedy show banner