रमजान के महीने में प्रेग्नेंट पत्नी का शोएब इब्राहिम ने कुछ यूं रखा ख्याल, इफ्तार करने खुद जुटे किचन में
Shoaib Ibrahim-Deepika Kakkar दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम छोटे पर्दे की दुनिया के फेमस सेलिब्रिटी हैं। दोनों की पहली मुलाकात ससुराल सिमर का के सेट पर हुई थी। धीरे-धीरे इनकी दोस्ती ने प्यार का रूप ले लिया और आज ग्लैमर वर्ल्ड के परफेक्ट कपल में से एक माने जाते हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ग्लैमर वर्ल्ड के क्यूट कपल माने जाते हैं। जहां शोएब एक्टिंग के क्षेत्र में सक्रिय हैं, वहीं दीपिका ने लंबे समय से टीवी की दुनिया से दूरी बना ली है। अभी वह प्रग्नेंसी फेज को इंजॉय कर रही हैं, और कुछ ही महीनों में यह कपल अपने पहले बच्चा का इस दुनिया में वेलकम करेगा। बहरहाल, रमजान का महीना चल रहा है, और ऐसे में अपनी गर्भवती पत्नी का ख्याल रखते हुए शोएब ने इफ्तारी तैयार की।
शोएब ने बनाई इफ्तारी
दीपिका और शोएब सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर करते रहते हैं। उन्होंने सहरी से लेकर इफ्तार पार्टी तक की सारी अपडेट फैंस के साथ में शेयर की है। इससे जुड़ी एक पोस्ट भी अभिनेता ने शेयर की है। शोएब कहते हैं कि दीपिका के पैरों में सूजन है। वह प्रेग्नेंट हैं, और ऐसे में इफ्तारी की तैयारी वह करेंगे।
दीपिका उनकी मदद करेंगी। सबसे पहले वह आटे का गुलगुल बनाते हैं। तैयारियों के बीच शोएब की मां यह सब देख अपनी हंसी नहीं रोक पातीं। वह कहती हैं कि चलो इसी बहाने कुछ नया सीखने को मिल रहा है।
शोएब ने बनाए पकोड़े और शरबत
'ससुराल सिमर का' के दोनों कलाकारों ने हंसी खुशी इफ्तारी की तैयारी है। शोएब ने शरबत बनाए। साथ ही वह पकौड़े बनाने की भी तैयारी करते हैं। इसके लिए वह प्याज भी खुद ही काटते हैं। उन्हें यह सब करता देख दीपिका कहती हैं कि यह सब मास्टरशेफ देखने का नतीजा है। शोएब ने पालक के पकोड़े बनाए होते हैं। शोएब की कुकिंग के बारे में दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया। कुकिंग पूरी होने के बाद शोएब और दीपिका बाकी लोगों के साथ इफ्तार के लिए बैठते हैं।
शोएब से है दूसरी शादी
बता दें कि दीपिका कक्कड़ की शोएब इब्राहिम से यह दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने 2013 में रौनक सैम्सन नाम के शख्स से शादी की थी, लेकिन दो साल में इनका तलाक हो गया। इसके बाद 'ससुराल सिमर का' के सेट पर शोएब से दीपिका की मुलाकात हुई, और यहीं से इनकी लव स्टोरी शुरू हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।