Shiv Thakare: शिव ठाकरे की खतरों के खिलाड़ी 13 से हुई छुट्टी? इस नए शो में बतौर गैंग लीडर बन आए नजर
Shiv Thakare शिव ठाकरे काफी पॉपुलर पर्सनालिटी हैं। उन्हें बिग बॉस मराठी से पहचान मिली जिसके बाद उन्होंने बिग बॉस 16 में एंट्री ली। इस शो के बाद शिव ठाकरे ने खतरों के खिलाड़ी 13 में पार्टिसिपेट किया और अब उनके हाथ एक और प्रोजेक्ट लग गया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। यूथ के बीच अच्छी पॉपुलैरिटी रखने वाले शो 'एमटीवी रडीज' के 19वें (MTV Roadies 19) सीजन का आगाज हो चुका है। 'कर्म या कांड' वाली थीम पर बने 19वें सीजन में बहुत कुछ नया और खास अब तक देखने को मिला है।
एडवेंचर बेस्ड इस रियलिटी शो को गौतम गुलाटी और रिया चक्रवर्ती ने पहली बार बतौर गैंग लीडर ज्वाइन किया है। जबकि, प्रिंस और सोनू सूद पहले भी शो को होस्ट कर चुके हैं, और अब इस टीम में एक पॉपुलर चेहरा और शामिल हो गया है। एमटीवी रोडीज 19 के अलग-अलग शहरों में ग्रैंड ऑडिशन्स चल रहे हैं।
फैंस के लिए आई अच्छी खबर
इस शो में अलग-अलग तरह के कंटेस्टेंट्स आ चुके हैं, जिनमें से किसी के टैलेंट और जज्बे ने जजेस को खुश किया, तो किसी ने ऑडिशन राउंड में निराश किया। इस बीच एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे जानने के बाद फैंस की खुशी दोगुनी हो सकती है।
रोडीज में शिव की एंट्री
एमटीवी रोडीज के इंस्टाग्राम पेज पर गैंग लीडर्स की फोटो अपलोड की गई है। इस फोटो में सोनू सूद, रिया चक्रवर्ती, गौतम गुलाटी और प्रिंस नरूला के साथ शिव ठाकरे भी नजर आ रहे हैं। फोटो के कैप्शन में लिखा गया है, ''बहुत इंतजार कर रहा था ना, लो देखो आपका अपना शिव आ गया।''
.jpg)
बता दें कि कुछ दिन पहले एक प्रोमो जारी किया गया था, जिसमें एक कंटेस्टेंट ने शिव ठाकरे की शकल का मास्क पहना था। इस प्रोमो के सामने आने के बाद फैंस ने इस बात के कयास लगाने शुरू कर दिए कि शिव ठाकरे अगले गैंग लीडर होंगे, और यह बात अब सच भी साबित हो गई।
फैंस हुए गदगद
शिव ठाकरे को रोडीज 19 का हिस्सा बनते देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। एक यूजर ने कमेंट किया, 'गली से निकल कर सपनों के शहर में आ गया। छा गए ब्रो।' वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'ऑडिशन से लेकर गेस्ट गैंग लीडर तक का सफर।'
कहां देख सकते हैं रोडीज 19
रोडीज: कर्म या कांड शो तीन जून से शुरू हो चुका है। अलग कंटेंट से भरे इस शो को हर शनिवार और रविवार शाम सात बजे एमटीवी और जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।