Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shireen Mirza शो 'प्यार के सात वचन धर्मपत्नी' के सेट पर हुई बेहोश, अस्पताल में भर्ती

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Thu, 09 Mar 2023 05:26 PM (IST)

    Shireen Mirza Hospitalised एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा (Shireen Mirza) को लेकर बड़ी खबर आ रही है। एक्ट्रेस शो धर्मपत्नी के सेट पर बेहोश हो गईं और जमीन पर जा गिरी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    Shireen Mirza, Actress Shireen Mirza, Dharampatni, Shireen Mirza New Show, Shireen Mirza TV Show, Pyaar ke Saat Vachan Dharmapatni

     नई दिल्ली, जेएनएन।   Shireen Mirza  Hospitalised : 'ये है मोहब्बतें' फेम एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा (Shireen Mirza) को लेकर बड़ी खबर आ रही है। एक्ट्रेस शो धर्मपत्नी के सेट पर बेहोश हो गईं और जमीन पर जा गिरी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल शिरीन मिर्जा इस वक्त रेस्ट पर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'प्यार के साथ वचन धर्मपत्नी' शो में आ रही है नजर

    पिछले कुछ वक्त से एक्ट्रेस शो 'प्यार के सात वचन धर्मपत्नी' में नजर आ रही है। हालांकि अभी एक्ट्रेस की तबीयत पहले से ठीक बताई जा रही है। डॉक्टर्स ने उन्हें रेस्ट करने के लिए बोला है। एक्ट्रेस शो पर बेहोश कैसे हुई इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन पहले से ठीक है।

    फुकेट घूम कर आई थीं शिरीन मिर्जा

    बता दें, एक्ट्रेस हाल ही में अपने दोस्तों के साथ फुकेट में वेकेशन पर नजर आई थी। सोशल मीडिया पर इस वेकेशन की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे। उन्होंने अपनी लेडी गैंग के साथ खूब मस्ती भी की थीं। इस दौरान एक्ट्रेस को काफी ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था। शेयर की गई फोटोज में एक्ट्रेस बोल्ड लुक में नजर आई थी, जिसके चलते उन्हें ट्रोल किया गया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Mirzashireen (@shireenmirza)

    'सिम्मी' के किरदार से हुई फेमस

    शिरीन  ने ये हैं मोहब्बतें' में 'सिम्मी' का किरदार निभाया था और घर-घर अपनी पहचान बनाई। बता दें, एक्ट्रेस के करीब दो साल बाद पर्दे पर वापसी की है। इस शो से पहले वह 'बहुत प्यार करते' में नजर आई थी। इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा था कि- मुझे बहुत प्यार करते हैं शो के जरिए लगभग दो साल बाद टीवी पर वापसी करते हुए मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। पेंडेमिक, लॉकडाउन और मेरी शादी के चलते मैंने लगभग दो साल का ब्रेक ले लिया था।  मैं चाहती थी कि शादी के बाद मैं अपने नए परिवार और पति को अपना समय दे सकूं, लेकिन अब दोबारा मैं छोटे परदे पर लौटते हुए बहुत ज्यादा खुश हूं।

    यह भी पढ़ें- Ramayan की 'सीता' ने पति को लेकर कह दी ऐसी बात, लोगों ने कहा- 'आज आपने मर्यादा पार कर दी'