Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dance Deewane Juniors: शिल्‍पा शेट्टी ने नागिन बन किया मस्‍त डांस, करण कुंद्रा बोले- मैम दुनिया खत्‍म

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Thu, 02 Jun 2022 09:38 AM (IST)

    Dance Deewane Juniorsइंटरनेट मीडिया अकाउंट पर डांस दीवाने जूनियर्स के आने वाले एपिसोड का प्रोमो जारी हुआ है। जिसमें शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) को श्रीदेवी की हिट फिल्म नागिन के प्रतिष्ठित गीत मैं नागिन तू सपेरा पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं।

    Hero Image
    डांस दीवाने जूनियर्स के आने वाले एपिसोड में नजर आएंगी शिल्पा शेट्टी कुंद्रा

    नई दिल्‍ली, जेएनएन। डांस दीवाने जूनियर्स के आने वाले एपिसोड में मनोरंजन और ग्लैमर का तड़का लगने वाला है। क्योंकि शिल्पा शेट्टी कुंद्रा इस बार इसमें विशेष अतिथि के रूप में शो में प्रवेश करती नजर आएंगी। चैनल ने अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर आगामी एपिसोड का एक नया प्रोमो जारी किया जिसमें शिल्पा शेट्टी कुंद्रा को श्रीदेवी की हिट फिल्म नागिन के प्रतिष्ठित गीत, मैं नागिन तू सपेरा पर डांस करते हुए देखा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिट टाइटल ट्रैक पर डांस करते हुए वह लाल इंडो-वेस्टर्न पोशाक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। पहले तो करण कुंद्रा स्तब्ध दिखें, लेकिन जब उन्होंने देखा कि यह शिल्पा शेट्टी कुंद्रा हैं, तो वे अपनी हंसी नहीं रोक पाए। शिल्पा गाने पर डांस करती हैं और करण उन्हें गले लगाने के लिए दौड़ पड़ते हैं। वे दोनों जोर से हंसते हैं करण अवाक रह जाता है और वह शिल्पा से कहता है, "बोलती बंद करवा दी मैम आप ने तो।"

    मैम दुनिया खतम

    नीतू कपूर पीछे नहीं रहती और वह करण से पूछती है कि उसे शिल्पा की एंट्री पसंद आई होगी और करण जो पहले से ही शर्मिंदा है, कहता है, "बोल तो रहा हूं मैम दुनिया खतम"। हालांकि, प्रोमो का मुख्य आकर्षण तब होता है जब शिल्पा करण से कहती हैं, "मुझसे लगा इस गाने पर एंट्री करना सेंस बनता है, क्योंकि नागिन को आप ज्यादा पसंद करते हैं आज कल।"

    नागिन को आप ज्यादा पसंद करते हैं

    करण, जो पहले से ही शरमा रहा है, वापस मुस्कुराता है और अवाक रह जाता है। हालांकि, प्रोमो का मुख्य आकर्षण तब होता है जब शिल्पा करण से कहती हैं, "मुझे लगा इस गाने पर एंट्री करना सेंस बनता है, क्योंकि आज कल नागिन को आप ज्यादा पसंद करते हैं।" करण, जो पहले से ही शरमा रहा है, वापस मुस्कुराता है और अवाक रह जाता है। यह एपिसोड वीकेंड पर प्रसारित किया जाएगा।

    गौरतलब है कि करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी बिग बॉस 15 का हिस्सा थे और शो के दौरान दोनों महिलाएं आपस में भिड़ गईं थीं। शो के दौरान उनका आपस में मनमुटाव था। हालांकि शो के ऑन-एयर होने के दौरान शिल्पा ने कभी तेजस्वी के खिलाफ हस्तक्षेप या टिप्पणी नहीं की।