Bigg Boss 13: बहन शहनाज़ पर जान छिड़कते हैं भाई शाहबाज़, देखें कैसी है दोनों की बॉन्डिंग
Bigg Boss 13 की सबसे बड़ी एंटरटेनर शहनाज़ कौर गिल अपने भाई शाहबाज़ से कितना प्यार करती हैं इस बात का जिक्र वो शो में कई बार कर चुकी हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। 'बिग बॉस 13' की सबसे बड़ी एंटरटेनर शहनाज़ कौर गिल अपने भाई शाहबाज़ से कितना प्यार करती हैं इस बात का जिक्र वो शो में कई बार कर चुकी हैं। जब फैमिली वीक में शहनाज़ के पिता संतोख सिंह उनसे मिलने आए थे तब भी शहनाज़ ने पापा से शाहबाज़ की ही खैरियत ली थी। शहनाज़ की बातों से पता लगता है कि उनके और शाहबाज़ के बीच कितना प्यार है। अब इसी प्यार को निभाने शाहबाज़ खुद बिग बॉस के घर में आए हैं।
दरअसल, 'बिग बॉस' में इस हफ्ते कंटेस्टेंट्स के फैमिली मेंबर और दोस्तों ने एंट्री ली है। हर कंटेस्टेंट का दोस्त या घरवाला उन्हें सपोर्ट करने आया है। इसी कड़ी में शहनाज़ के भाई शाहबाज़ भी आए हैं। 29 जनवरी को ही शाहबाज़ ने बिग बॉस के घर में कदम रखा। शहबाज़ को देखकर शहनाज़ खुशी से पागल हो गईं और दोनों ने एक दूसरे को गले लगा लिया। दोनों का ये प्यार शहनाज़ के फैंस को पसंद आ रहा है। शहबाज़ और शहनाज़ के बीच कितना प्यार है ये उनकी तस्वीरों में भी दिखता है।
अगर आप शहबाज़ की इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखेंगे तो उनकी फोटोज़ से ज्यादा उनकी बहन शहनाज़ की फोटोज़ और वीडियोज़ उनके इंस्टाग्राम पर ज्यादा दिखेंगी।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
U r one sided ❤️ u r doing good 😍 shehnazgill ❤️vote for shehnazgill #bb13
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Doesn’t matter wht people say about u only be wht u r Sach hamesha chubda ☺️
View this post on Instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।