Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tunisha Sharma की मौत के बाद लाइमलाइट में आए शीजान खान, टीवी की इन फेमस एक्ट्रेसेज के हैं भाई

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Thu, 29 Dec 2022 04:28 PM (IST)

    टीवी एक्टर शीजान खान इन दिनों अपनी एक्स गर्लफ्रेंड तुनिषा शर्मा की मौत के बाद पुलिस की गिरफ्त में हैं। इस वक्त पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। शीजान खान टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस फलक नाज और शफक नाज के भाई हैं।

    Hero Image
    sheezan khan, Shafaq Naaz, Tunisha Sharma, Photo

     नई दिल्ली, जेएनएन।  Who Is Sheezan Khan Sisters: 24 द‍िसंबर  की शाम टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने हमेशा-हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्ट्रेस ने अपने शो के सेट के मेकअप रूम में जाकर पंखे से लटक कर फांसी लगा ली। महज 20 साल की तुनिषा  की मौत ने सबको हैरान कर दिया। एक्ट्रेस की मौत के बाद उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड और टीवी एक्टर शीजान खान को गिरफ्तार किया। इस वक्त पुलिस हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फलक नाज और शफक नाज के भाई हैं शीजान

    शीजान खान टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस फलक नाज और शफक नाज के भाई हैं। ये दोनों टीवी के कई सीरियल्‍स में नजर आ चुकी हैं। शीजान की बड़ी बहन शफक ने महाभारत, चिड़िया घर जैसे शोज में काम क‍िया है। महाभारत में वह कुंती के क‍िरदार में नजर आई थीं। जबक‍ि सीरियल च‍िड़‍िया घर में वह ‘मयूरी’ बनी थी। शफक को हाल ही में स्‍टार प्‍लस के शो 'गुम है किसी के प्यार में' में भी दिखाई दी थी।

    इन शोज में नजर आ चुकी हैं फलक

    शीजान अपनी दूसरी बहन फलक नाज के काफी क्‍लोज हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की कई तस्वीरे भी सामने आई है। फलक ने सिर्फ अपने भाई के करीब है बल्कि वह एक्ट्रेस तुनिषा के भी काफी करीब थी। इंस्टाग्राम पर दोनों एक दूसरे  तस्वीरें शेयर करते थे।मफलक नाज के टीवी शोज की बात करें तो उन्होंने सीरियल ‘ससुराल सिमर का’, ‘महाकाली’, ‘विश या अमृत- सितारा’ और ‘राम सिया के लव कुश’ जैसे कई शोज में काम किया है।

    फलक ने पुलिस स्टेशन में दिया था बयान

    तुनिषा की मौत के मामले में अपने भाई को गिरफ्तार देख। फलक ने रविवार को पुलिस में अपना बयान दर्ज करवाया था। इसके अलावा उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था- तुनिषा बहुत प्यारी थीं। वह इस मामले में पूरी तरह से सहयोग देने के लिए तैयार हैं। फलक ने कहा कि वह और पूरा परिवार अभी भी सहयोग कर रहा है और जो सच होगा, वह सामने आ जाएगा।

    तुनिषा के अंतिम संस्कार में पहुंची थीं फलक और शफक

    मंगलवार को तुनिषा के अंतिम संस्कार शीजान खान की मां और दोनों बहन शामिल हुई थी। तीनों का रो-रोकर बुरा हाल था। 


    यह भी पढ़ें- अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का हुआ रोका, सामने आई सेलिब्रेशन की पहली तस्वीरे

    यह भी पढ़ें- Sooryavansham का ये बच्चा अब बन चुका है माचो मैन, अमिताभ बच्चन के 'पोते' के लुक्स देख भूल जाएंगे पसंदीदा एक्टर