Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जगिया का किरदार निभाने वाले शशांक जल्‍द छोड़ देंगे 'बालिका वधू'

    कलर्स के चर्चित सीरियल 'बालिका वधू' में जगदीश (जगिया) का किरदार निभाने वाले एक्‍टर शशांक व्‍यास अब इसमें नजर नहीं आएंगे। उन्‍होंने इस सीरियल को छोड़ने का फैसला कर लिया है। जी हां, रिपोर्टों के मुताबिक, फिलहाल वह दो महीने के नोटिस पीरियड पर काम कर रहे हैं।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Wed, 01 Jul 2015 06:49 PM (IST)

    नई दिल्ली। कलर्स के चर्चित सीरियल 'बालिका वधू' में जगदीश (जगिया) का किरदार निभाने वाले एक्टर शशांक व्यास अब इसमें नजर नहीं आएंगे। उन्होंने इस सीरियल को छोड़ने का फैसला कर लिया है। जी हां, रिपोर्टों के मुताबिक, फिलहाल वह दो महीने के नोटिस पीरियड पर काम कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी के अभियान की आलोचना कर बुरी फंसीं श्रुति सेठ

    आपको बता दें कि शशांक व्यास से पहले भी कई एक्टर्स इस सीरियल को छोड़ चुके हैं। इनमें नेहा मर्दा, प्रत्युषा बनर्जी, स्मिता बंसल, अनूप सोनी, सत्यजीत शर्मा, सिद्धार्थ शुक्ला और सरगुन मेहता शामिल हैं। अब इस लंबी-चौड़ी लिस्ट में शशांक व्यास का नाम भी जुड़ जाएगा।

    करीना ने लियोनार्डो पर रखा कुत्ते का नाम, सोनाक्षी ने दिया था गिफ्ट में

    वैसे शशांक व्यास को घर-घर पहचान दिलाने में उनके जगिया किरदार ने अहम भूमिका निभाई है। वह खुद भी इसे स्वीकार कर चुके हैं। आगे इस सीरियल में उनके किरदार को विदेश जाता दिखाया जाएगा। खैर, दर्शकों को इस सीरियल में उनकी कमी जरूर खलेगी।