Shark Tank India की जज विनीता सिंह ने वायरल मीम को किया रीक्रिएट, '3 इडियट्स' के राजू रस्तोगी की मां से हुई थी तुलना
Shark Tank India Vineeta Singh विनीता सिंह शार्क टैंक इंडिया के पिछले सीजन में नजर आई थीl इस सीरीज का पहला सीजन 4 फरवरी को खत्म हो गयाl इसमें नमिता थापर अनुपम मित्तल अमन गुप्ता अशनीर ग्रोवर पियूष बंसल और गजल अलग नजर आए थे।
नई दिल्ली, जेएनएनl Shark Tank India Vineeta Singh: शार्क टैंक इंडिया में नजर आने वाली जज विनीता सिंह ने एक वायरल मीम को रीक्रिएट किया हैl दरअसल विनीता सिंह ट्रोलर्स को उत्तर देना जानती हैl उनकी तुलना फिल्म 3 इडियट्स की राजू रस्तोगी की मां से की जाती हैl फिल्म में राजू रस्तोगी की भूमिका शरमन जोशी ने निभाई है और उनकी मां की भूमिका अमरदीप झा ने निभाई थीl यह फिल्म 2009 में आई थी, जहां वह सब्जियों के दाम बढ़ने पर उनकी तुलना सोने से करती नजर आई थीl
कई लोगों ने राजू रस्तोगी की मां और विनीता सिंह में समानता पाई है
अब कई लोगों ने राजू रस्तोगी की मां और विनीता सिंह में समानता पाई हैl इसके चलते उनके मीम बनाकर वायरल किए गए हैंl अब एक मजेदार वीडियो में उनके ऑफिस का एक एम्पलाई विनीता सिंह पर बना वायरल मीम देखता है और विनीता सिंह से बजट अप्रूवल के लिए उनके केबिन में जाता हैl इसपर विनीता सिंह राजू रस्तोगी की मां के ड्रेस में नजर आती हैं और कहती है, 'पैसे क्या पेड़ पर उगते हैं, तुम्हें पता है भिंडी ₹12 की हो गई है और पनीर तो सोने के दाम पर बिक रहा हैl' इसके बाद वह कर्मचारी दुबारा से अप्रूवल के लिए पूछता है, तब वह कहती है, 'ऐसे ही महंगाई बढ़ गई है, ऊपर से तुम्हारी ऐसी-ऐसी मांगे, हम खाएंगे क्याl' इसके बाद कर्मचारी चला जाता हैl
All is not well! Stop with the photoshopping, Team @trySUGAR 😣 pic.twitter.com/98smTS7teA
— Vineeta Singh (@vineetasng) March 12, 2022
विनीता सिंह का वीडियो टि्वटर पर वायरल हो गया है
विनीता सिंह बाद में अपने कर्मचारी के पास आती हैं और कहती हैं, 'ऑल इज वेलl' इसके साथ वो कहती हैं, 'ऑल इज नॉट वेल, स्टॉप विद फोटोशॉपिंगl' विनीता सिंह का वीडियो टि्वटर पर वायरल हो गया हैl एक फैन ने लिखा है, 'बहुत अच्छा, क्रिएटिव आर्ट और एडिटिंगl' वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'इस प्रकार आप ट्रोल्स को जवाब देती हैं, यह बहुत ही मजेदार और क्रिएटिव हैl'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।