Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shark Tank India की जज विनीता सिंह ने वायरल मीम को किया रीक्रिएट, '3 इडियट्स' के राजू रस्तोगी की मां से हुई थी तुलना

    Shark Tank India Vineeta Singh विनीता सिंह शार्क टैंक इंडिया के पिछले सीजन में नजर आई थीl इस सीरीज का पहला सीजन 4 फरवरी को खत्म हो गयाl इसमें नमिता थापर अनुपम मित्तल अमन गुप्ता अशनीर ग्रोवर पियूष बंसल और गजल अलग नजर आए थे।

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Mon, 14 Mar 2022 07:24 AM (IST)
    Hero Image
    Shark Tank India Vineeta Singh: विनीता सिंह पर बना मीम काफी वायरल हो गया हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Shark Tank India Vineeta Singh: शार्क टैंक इंडिया में नजर आने वाली जज विनीता सिंह ने एक वायरल मीम को रीक्रिएट किया हैl दरअसल विनीता सिंह ट्रोलर्स को उत्तर देना जानती हैl उनकी तुलना फिल्म 3 इडियट्स की राजू रस्तोगी की मां से की जाती हैl फिल्म में राजू रस्तोगी की भूमिका शरमन जोशी ने निभाई है और उनकी मां की भूमिका अमरदीप झा ने निभाई थीl यह फिल्म 2009 में आई थी, जहां वह सब्जियों के दाम बढ़ने पर उनकी तुलना सोने से करती नजर आई थीl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई लोगों ने राजू रस्तोगी की मां और विनीता सिंह में समानता पाई है

    अब कई लोगों ने राजू रस्तोगी की मां और विनीता सिंह में समानता पाई हैl इसके चलते उनके मीम बनाकर वायरल किए गए हैंl अब एक मजेदार वीडियो में उनके ऑफिस का एक एम्पलाई विनीता सिंह पर बना वायरल मीम देखता है और विनीता सिंह से बजट अप्रूवल के लिए उनके केबिन में जाता हैl इसपर विनीता सिंह राजू रस्तोगी की मां के ड्रेस में नजर आती हैं और कहती है, 'पैसे क्या पेड़ पर उगते हैं, तुम्हें पता है भिंडी ₹12 की हो गई है और पनीर तो सोने के दाम पर बिक रहा हैl' इसके बाद वह कर्मचारी दुबारा से अप्रूवल के लिए पूछता है, तब वह कहती है, 'ऐसे ही महंगाई बढ़ गई है, ऊपर से तुम्हारी ऐसी-ऐसी मांगे, हम खाएंगे क्याl' इसके बाद कर्मचारी चला जाता हैl

    विनीता सिंह का वीडियो टि्वटर पर वायरल हो गया है

    विनीता सिंह बाद में अपने कर्मचारी के पास आती हैं और कहती हैं, 'ऑल इज वेलl' इसके साथ वो कहती हैं, 'ऑल इज नॉट वेल, स्टॉप विद फोटोशॉपिंगl' विनीता सिंह का वीडियो टि्वटर पर वायरल हो गया हैl एक फैन ने लिखा है, 'बहुत अच्छा, क्रिएटिव आर्ट और एडिटिंगl' वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'इस प्रकार आप ट्रोल्स को जवाब देती हैं, यह बहुत ही मजेदार और क्रिएटिव हैl'