Shark Tank India के अशनीर ग्रोवर के 'एक करोड़' के डाइनिंग टेबल को चेक करने पहुंचे अमन गुप्ता और अनुभव मित्तल, देखें तस्वीरें
Shark Tank India updates शार्क टैंक इंडिया के जज अशनीर ग्रोवर के घर अमन गुप्ता और अनुभव मित्तल ने मिलकर पार्टी की हैl इसकी तस्वीरें अशनीर ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैl जोकि बड़ी तेजी से वायरल भी हो रही हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl Shark Tank India updates: शार्क टैंक इंडिया के जज अशनीर ग्रोवर, अनुपम मित्तल और अमन गुप्ता एक साथ नजर आए हैंl इस अवसर पर उन्होंने अशनीर ग्रोवर के डाइनिंग टेबल को लेकर हुए विवाद पर मस्ती भी कीl शार्क टैंक इंडिया के जजों ने रियूनियन की हैl इसमें अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल और अशनीर ग्रोवर शामिल हैl तीनों अशनीर के घर पर मिलेl इस अवसर पर तीनों ने अशनीर ग्रोवर के हाल ही में हुए एक करोड़ डाइनिंग टेबल विवाद पर भी मस्ती कीl
अमन गुप्ता और अनुभव मित्तल को अशनीर ग्रोवर का टेबल चेक करते हुए नजर आ रहे है
अशनीर ग्रोवर ने कई तस्वीरें शेयर की हैl इसमें अमन गुप्ता और अनुभव मित्तल को अशनीर ग्रोवर का टेबल चेक करते हुए देखा जा सकता हैl साथ ही वह यह भी देख रहे हैं कि टेबल की क्या खासियत हैl अशनीर ग्रोवर ने अपने दोस्तों की तस्वीरें शेयर की हैl इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'थैंक यू अमन गुप्ता और अनुपम मित्तलl शनिवार की रात मजेदार रही, जहां हमने छोड़ी थी, वहीं से हमने शुरुआत कीl'
View this post on Instagram
शार्क टैंक इंडिया शो दिसंबर से फरवरी तक टीवी पर आया था
गौरतलब है कि शार्क टैंक इंडिया शो दिसंबर से फरवरी तक टीवी पर आया थाl तस्वीरों में तीनों खड़े हैंl वहीं अशनीर ग्रोवर का डाइनिंग टेबल भी नजर आ रहा हैl गौरतलब है कि ब्लूमबर्ग में एक खबर छपी थीl जिसमें भारत पे के लोगों ने अशनीर ग्रोवर पर आरोप लगाया कि वह काफी लैविश लाइफ स्टाइल जीते हैं और उन्होंने डायनिंग रूम टेबल पर एक करोड़ रुपए खर्च किए हैं, इस पर अशनीर ग्रोवर ने प्रतिक्रिया भी दी हैl
अशनीर ग्रोवर को हाल ही में भारत पे के फाउंडर पद से हटा दिया गया है
अशनीर ग्रोवर को हाल ही में भारत पे के फाउंडर पद से हटा दिया गया हैl वहीं अनुपम मित्तल शादी डॉट कॉम के फाउंडर हैं और अमन गुप्ता बोट के को-फाउंडर हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।