Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shark Tank India की इस कंपनी में पांचों शार्क ने किया था 1 करोड़ का निवेश, अब अशनीर ग्रोवर ने बताया बढ़ी 40 गुना सेल!

    Shark Tank India Updates अशनीर ग्रोवर शार्क टैंक इंडिया के जज हैl अब उन्होंने सीजन एक में नजर आए रवि काबरा के साथ फोटो शेयर की है और बताया है कि उनकी कंपनी के सेल में 40 गुना बढ़ोत्तरी हुई हैl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Wed, 11 May 2022 05:45 PM (IST)
    Hero Image
    Shark Tank India Updates: अशनीर ग्रोवर ने रवि काबरा के साथ फोटो शेयर की हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Shark Tank India Updates: शार्क टैंक इंडिया के जज रह चुके अशनीर ग्रोवर ने 1 प्रतियोगी के साथ तस्वीर शेयर कर बताया है कि उनकी कंपनी 40 गुना बढ़ी है और ऐसा शो के बाद हुआ हैl बुधवार को अशनीर ग्रोवर ने रवि काबरा के साथ एक फोटो शेयर कीl इसमें उन्होंने बताया कि स्किपी पॉप ब्रांड को वह शो में प्रमोट करने आए थेl उनके ब्रांड को 1 करोड़ रुपए की फंडिंग मिली थीl इसके बदले उन्होंने 15 परसेंट इक्विटी पांचों शार्क को दी थीl रवि के ब्रांड में सभी ने इंटरेस्ट दिखाया थाl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब अशनीर ग्रोवर ने रवि के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि रवि की सेल 40 गुना बढ़ गई हैl अशनीर ग्रोवर ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, 'स्किपी पॉप के फाउंडर रवि काबरा के साथ मिलकर अच्छा लगाl स्किपी पॉप बहुत अच्छा उत्पाद है और यह शार्क टैंक इंडिया की सफलता में से एक हैl इनकी कंपनी का सेल 40 गुना बढ़ा हैl'

    View this post on Instagram

    A post shared by Ashneer Grover (@ashneer.grover)

    अशनीर की पोस्ट पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी हैl एक फैन ने लिखा है, 'एंटरप्रेन्योरशिप को अगले स्तर पर ले जाइएl' वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'एक सामान्य प्रोडक्ट लेकिन ओवर हाइप मार्केटिंग, कुछ प्रोडक्ट अच्छे नहीं हैl मार्केटिंग में 10 में से 10 लेकिन प्रोडक्ट को 10 में से 5l' वहीं कई लोगों ने आग की इमोजी भी शेयर की हैl

    रवि शार्क टैंक इंडिया में अपनी पत्नी अनुजा काबरा के साथ आए थे और उन्होंने 45 लाख रुपए के लिए 5 परसेंट की इक्विटी दे रहे थेl हालांकि कपल को 15 परसेंट की इक्विटी के लिए 1 करोड़ रुपए मिलेl उनकी पीच और प्रोडक्ट से सभी लोग काफी प्रभावित थे, इसमें पांचों शार्क ने पैसा लगायाl इसमें अशनीर ग्रोवर, अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता, विनीता सिंह और नमिता थापर शामिल हैl शार्क टैंक इंडिया से पैसे मिलने पर रवि काबरा ने हर्ष जताया थाl