Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shark Tank India 2: नमिता थापर को पसंद आ गए अनुपम मित्तल, बोलीं 'शादी की डेट पक्की कीजिए'

    Shark Tank India 2 स्टार्टअप्स और छोटे बिजनस को बढ़ावा देने वाला शो शार्क टैंक इंडिया 2 सुर्खियों में बना हुआ है। नए स्किल्स को बढ़ावा देने के लिए चर्चित इस शो में जज नमिता थापर ने कुछ ऐसा कहा दिया जिससे सोशल मीडिया पर शो का मजाक बन गया।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sun, 08 Jan 2023 05:48 PM (IST)
    Hero Image
    File Photo of Anupam Mittal and Namita Thapar

    नई दिल्ली, जेएनएन। बिजनस रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' का दूसरा सीजन टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है। एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के साथ ही शो के जजेस आपस में ढेर सारी मस्ती करते हैं। शो में थोड़ा सा लाइट माहौल बनाए रखने के लिए सभी एक दूसरे की टांग खिंचाई करने से बाज नहीं आते। रीसेंट एपिसोड में भी 'शार्क्स' यानी कि जजेस का मस्ती भरा एटीट्यूड देखने को मिला। मगर इस मस्ती-मस्ती में लगता है कि शार्क टैंक में प्यार की हवाएं भी चलने लगीं हैं। यह हमारा नहीं, बल्कि लोगों का कहना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी की तारीख पक्की करने की हुई बात

    दरअसल, शार्क टैंक इंडिया में शो की जज नमिता थापर अपने को-जज अनुपम मित्तल के साथ मजाक करती देखी गईं। एंटरप्रेन्योर ने जब ड्रिंक के साथ अपने कॉन्सेप्ट के बारे में बताया, तो अनुपम मित्तल ने उनकी ड्रिंक बाकी बैठे जजेस को ऑफर की। इस दौरान नमिता थापर उनके साथ मस्ती मजाक में फ्लर्ट करती दिखीं। उन्होंने अनुपम मित्तल से कहा, 'हम आपको देखने आए हैं और आप हमें पसंद हैं। अब शादी की तारीख जल्दी पक्की कर लीजिए।'

    जानकारी के लिए बता दें कि अनुपम मित्तल मैट्रिमोनियल साइट शादी डॉट कॉम (shaadi.com) के सीईओ हैं। ऐसे में नमिता थापर ने उन्हें टीज करने का एक भी मौका नहीं गंवाया। नमिता थापर के मुंह से यह बात सुनते ही अनुपम मित्तल अपनी हंसी नहीं रोक पाए। बाकी जजेस भी हंसते-हंसते लोटपोट हो गए।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shark Tank India (@sharktank.india)

    सोशल मीडिया पर उड़ी धज्जियां

    शार्क टैंक का दूसरा सीजन लाइमलाइट में जरूर है, लेकिन कई लोगों को इस सीजन में पहले सीजन वाली बात नजर नहीं आ रही है। इसका एक कारण अश्नीर ग्रोवर (Ashner Grover) की कमी है। इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'इस बार यह शो डील्स नहीं दोस्ती पर आधारित है। बकवास। अश्नीर ग्रोवर को वापस ले आओ।'

    एक अन्य यूजर ने कहा कि शार्क टैंक का यह सीजन बिजनस कम और ड्रामा ज्यादा लगता है।

    यह भी पढ़ें: Nysa Devgn: माथे पर तिलक लगाकर काजोल के साथ मंदिर पहुंचीं नीसा, लोगों ने कहा- 'पाप धुलाने ले जा रही बेटी को'

    यह भी पढ़ें: सलमान खान ने अर्चना गौतम की रीएंट्री को बताया खैरात, इस एक्स कंटेस्टेंट से की तुलना