Mc Stan को शालीन भनोट ने मारा ताना! वीडियो शेयर कर बोले- 'गालियों वाले रैप' गाने से अच्छा है, भजन सुना करो
Bigg boss 16 खत्म होने के बाद भी कंटेस्टेंट्स के बीच की लड़ाई कम होने का नाम नहीं ले रही है। ताजा अपडेट के मुताबिक शालीन भनोट ने एमसी स्टैन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि गालियों वाले रैप से अच्छा है कि भजन सुना करो।
नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 16 जीतने के बाद भी 'बस्ती के हस्ती' यानी एमसी स्टैन पर लोग निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। ताजा अपडेट शालीन भनोट से जुड़ा हुआ है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज के जरिए रैपर को आड़े हाथों लिया। शालीन ने हनुमान जयंती के मौके पर हनुमान चालीसा का जाप करते हुए खुद की एक क्लिप शेयर की और 'गालियों वाले रैप' को लेकर एमसी स्टैन को ताना भी मारा।
शालीन ने मारा स्टैन पर ताना
गुरुवार को, शालीन भनोट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में शालीन अपने कार के अंदर बैठे हुए हैं और हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने लाइट ग्रीन कलर की टी-शर्ट और व्हाइट कैप लगाई हुई है। शालीन दोहे का उच्चारण ऐसे ही कर रहे हैं जैसे कोई रैप गाता है।
बोले- "भजन सुना करो"
कैप्शन में शालीन ने लिखा, “संगीत हम सभी को जोड़ता है … और इस दिन, मैं बस इतना कह सकता हूं कि गालियों से भरा रैप चुनने के बजाय सही चुनाव करें, क्यों न भजन सुनें जो आज के समय में फिर से बनाए गए और पुनर्जीवित किए गए हैं। स्वाद... संगीत और इसके साथ परम शक्ति और सकारात्मकता के प्रति विश्वास!
सलमान खान ने भी लगाई थी फटकार
शालीन के इस पोस्ट को एमसी स्टैन से जोड़ कर देखा जा रहा है। आपको याद दिला दें कि बिग बॉस 16 में भी स्टैन के साथ झगड़े में रैपर ने शालीन को जमकर गालियां दी थीं। यहां तक कि सलमान खान ने भी स्टैन को शर्मिंदा किया था कि अगर ऐसी गालियां तुम्हारी अम्मी दो कोई दे तो कैसा लेगेगा? स्टैन ने शालीन से माफी भी मांगी थी।
अर्चना को भी कहा था भला बुरा
रैपर ने सिर्फ शालीन ही नहीं बल्कि अर्चना के लिए काफी अपशब्दों का प्रयोग किया था। जब रैपर की अम्मी घर में आई थीं तो उर्चना ने उनसे स्टैन की शिकायत भी की थी। जिसपर अम्मी ने उर्चना को कहा कि अपना छोटा भाई समझकर माफ कर दें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।