Shaka Laka Boom Boom के 'संजू' ने महाराष्ट्रियन अंदाज में किया शुभ विवाह, शादी में शरीक हुए Do Patti एक्टर
चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाले अभिनेता किंशुक वैद्य को सीरियल शाका लाका बूम-बूम से घर-घर में पहचान मिली। अब 33 साल के हो चुके टीवी एक्टर किंशुक वैद्य की जिंदगी का एक नया चैप्टर शुरू हो चुका है। उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दीक्षा नागपाल के साथ सात-फेरे लिए। उनकी शादी को इन सितारों ने अटेंड किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 90 और 2000 के दशक का शायद ही कोई ऐसा बच्चा होगा, जिसने स्टार प्लस का शो 'शाका लाका बूम बूम' नहीं देखा होगा। इस शो को देखने के बाद कई बच्चों के अंदर ये ख्वाहिश जरूर जगी होगी कि काश हमारी भी पेंसिल में कोई मैजिक हो और हर चीज रियल बन जाए।
10 अक्टूबर 2004 में जब ये शो बंद हुआ, तो कई फैंस के दिल टूटे। इस शो में अभिनेता किंशुक वैद्य ने 'संजू' का किरदार निभाया था। उन्हें इस किरदार से काफी पॉपुलैरिटी मिली। सबके चहेते संजू उर्फ किंशुक वैद्य अब अपनी जिंदगी के एक नए फेज में कदम रख चुके हैं और शादी के बंधन में बंध चुके हैं। उनकी शादी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई।
लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दीक्षा नागपाल से की किंशुक वैद्य ने शादी
एक रिश्ता साझेदारी का, कर्ण संगिनी जैसे शोज में नजर आए अभिनेता किंशुक वैद्य ने कई सालों की डेटिंग के बाद कोरियोग्राफर दीक्षा नागपाल से शादी कर ली है। दोनों की शादी महाराष्ट्रियन रीति-रिवाजों के साथ आई हुई। मुंबई से दूर इस कपल ने बीते दिन 22 नवंबर को अलीबाग में अपने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में एक-दूसरे को वरमाला पहनाई।
यह भी पढ़ें: 'शाका लाका बूम बूम' के संजू Kinshuk Vaidya ने की सगाई, सामने आई पहली फोटो, देखें कौन है उनकी मंगेतर
येलो और लाल रंग की साड़ी में ट्रेडिशनल महाराष्ट्रियन लुक में बेहद ही प्यारी लगीं, तो वहीं किंशुक ऑफ व्हाइट रंग की शेरवानी में बेहद ही हैंडसम लगे। दीक्षा और किंशुक ने तो अपनी शादी की कोई तस्वीरें अब तक फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर नहीं की, लेकिन उनके करीबी दोस्त शाहीर शेख ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद ही प्यारा वीडियो शेयर किया है।
किंशुक वैद्य की शादी में शामिल हुए ये सितारे
टीवी एक्टर किंशुक वैद्य की प्राइवेट वेडिंग सेरेमनी में जो सितारे शामिल हुए उसमें सुमेध मुद्गलका, शाहीर शेख, हिबा नवाब और हिमांशु सोनी का नाम शामिल है। शाहीर शेख ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कपल की वेडिंग का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह दूल्हे को छेड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा वह अपनी दुल्हनियां को मंगलसूत्र पहना रहे हैं।
Photo Credit- Instagram
शाहीर और किंशुक की ब्रो बॉन्डिंग वीडियो में साफ देखने को मिल रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए शाहीर शेख ने कैप्शन में लिखा, "ब्यूटीफुल कपल किंशुक वैद्य और दीक्षा नागपाल को शादी की बहुत बहुत बधाई। तुम दोनों अपना एक नया सफर साथ में शुरू करने जा रहे हो"। शाहीर शेख के इस पोस्ट पर फैंस भी इस कपल को शादी की बधाई दे रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।