Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TMKOC के प्रोड्यूसर असित मोदी के खिलाफ Shailesh Lodha ने जीता केस, बोले- 'लग रहा मैंने जंग जीत ली'

    Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तारक मेहता का किरदार निभा चुके शैलेश लोढ़ा ने कुछ महीने पहले प्रोड्यूसर असित मोदी के खिलाफ केस किया था जो अब एक्टर जीत चुके हैं। हाल ही में एक्टर ने खुशखबरी शेयर की है। पिछले साल ही शैलेश लोढ़ा ने इस शो को अलविदा कहा था।

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Sat, 05 Aug 2023 03:38 PM (IST)
    Hero Image
    TMKOC के मेकर के खिलाफ शैलेश ने जीता केस। Photo- Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: लॉन्गेस्ट रनिंग शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले कुछ समय से विवादों को लेकर चर्चा में है। शो को छोड़ चुके कई सितारों ने प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) पर गंभीर आरोप लगाए, जिनमें से एक शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) भी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शैलेश लोढ़ा ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में तारक मेहता का किरदार निभाया था। वह पिछले 14 साल से इस शो के साथ जुड़े थे, लेकिन पिछले साल उन्होंने अचानक इस कॉमेडी शो से किनारा कर लिया था। वह कई बार असित मोदी पर इशारों-इशारों में तंज कसते हुए नजर आते हैं। कुछ महीने पहले तो उन्होंने असित मोदी के खिलाफ केस तक दर्ज करा दिया था।

    शैलेश लोढ़ा और असित मोदी के बीच क्यों था विवाद?

    शैलेश लोढ़ा का आरोप था कि असित मोदी उनके बकाया पैसे वापस नहीं कर रहे हैं, जबकि प्रोड्यूसर का कहना था कि वह पैसे वापस करने के लिए तैयार हैं, लेकिन शैलेश पेपर वर्क नहीं कर रहे हैं। अब असित के खिलाफ शैलेश ने केस जीत लिया है।

    शैलेश लोढ़ा ने असित मोदी को चटाई धूल

    हाल ही में, शैलेश ने अपनी जीत पर खुशी जताई। साथ ही ये भी खुलासा किया कि वह कौन से पेपर्स थे, जो असित मोदी उनसे साइन करवाना चाहते थे। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में शैलेश ने कहा-

    "यह लड़ाई कभी पैसे को लेकर नहीं थी। यह न्याय और आत्मसम्मान के लिए थी। मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैंने कोई जंग जीत ली है और मुझे खुशी है कि सच्चाई की जीत हुई है।"

    "वह (असित) चाहते थे कि मैं अपना बकाया चुकाने के लिए कुछ पेपर्स पर साइन करूं। उनके कॉन्ट्रैक्ट में शर्त थी कि आप मीडिया से बात नहीं कर सकते और भी बहुत कुछ। मैं नहीं माना। मैं अपना पैसा पाने के लिए किसी कागजात पर साइन क्यों करूं?"

    असित मोदी, शैलेश को डिमांड ड्राफ्ट के रूप में 1,05,84,000 रुपये का भुगतान करेंगे। बता दें कि अब तक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को दिशा वकानी, राज अनादकट, जेनिफर मिस्त्री और प्रिया आहूजा जैसे सितारे शो छोड़ चुके हैं।