Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय और शाहरुख नहीं बन सकते शक्तिमान: मुकेश

    By Edited By:
    Updated: Wed, 26 Jun 2013 05:17 PM (IST)

    मुबंई। बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता मुकेश खन्ना ने कहा है कि शक्तिमान का किरदार उनसे बेहतर दूसरा कोई नहीं निभा सकता है। मुकेश खन्ना की फिल्म हमारा हीरो शक्तिमान प्रदर्शित होने जा रही है। मुकेश खन्ना ने कहा कि शक्तिमान किरदार केवल वह निभा सकते हैं।

    मुबंई। बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता मुकेश खन्ना ने कहा है कि शक्तिमान का किरदार उनसे बेहतर दूसरा कोई नहीं निभा सकता है। मुकेश खन्ना की टेलीफिल्म 'हमारा हीरो शक्तिमान' प्रदर्शित होने जा रही है। मुकेश खन्ना का मानना है कि शक्तिमान का किरदार केवल वह खुद ही निभा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि मैं अक्षय कुमार, शाहरुख और अजय देवगन को लेकर शक्तिमान नहीं बना सकता। वे अच्छे अभिनेता जरूर हैं, लेकिन उनके पास वह इमेज नहीं है जो मेरे पास है।

    मुकेश खन्ना ने कहा कि कृष सुपरहीरो नहीं था उसने अपने पिता की जान बचाई थी। कृष 3 भी सुपरहीरो नहीं है। वह रा.वन को भी सुपरहीरो नहीं मानते।

    गौरतलब है कि दूरर्दशन पर प्रसारित होने वाले शक्तिमान को भारत का पहला सुपरहीरो माना जाता है। शक्तिमान पर बनी टेलीफिल्म 'हमारा हीरो शक्तिमान' 30 जून को कार्टून चैनल पोगो पर दिखाई जाएगी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर