Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saumya Tandon Gori Mam photos: 'गोरी मैम' के लुक में सौम्या टंडन आई नजर, फैंस ने कहा, 'अनिता भाभी इज बैक'

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 02 Jun 2022 07:23 PM (IST)

    Saumya Tandon Gori Mam photos भाभी जी घर पर है शो में अनीता भाभी की भूमिका निभाने वाली सौम्या टंडन ने अपनी एथनिक वियर में फोटो शेयर की हैl इसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैl सौम्या टंडन की फोटो वायरल हो गई हैl

    Hero Image
    Saumya Tandon Gori Mam photos: सौम्या टंडन की फोटो वायरल हो गई हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Saumya Tandon Gori Mam photos: भाभी जी घर पर है शो में गोरी मैम की भूमिका में नजर आने वाली सौम्या टंडन ने इंस्टाग्राम पर ग्रीन कलर की साड़ी पहन एथेनिक वियर में पोज दिया हैl इसके अलावा उन्होंने जूती पहन रखी है और वह काफी खूबसूरत लग रही हैंl वह एक काउच पर बैठकर पोज दे रही हैंl सौम्या टंडन की फोटो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई हैl उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, 'ऐड सेट सेl'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौम्या टंडन की फोटो पर फैंस दिल और आग की इमोजी भी शेयर कर रहे है

    सौम्या टंडन की फोटो को 5000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैंl वहीं इसपर कई लोगों ने दिल और आग की इमोजी भी शेयर की हैl कई लोगों ने लुकिंग सो ब्यूटीफुल, गोरी मैम, अनिता भाभी, लुकिंग फैबुलस, वाओ गॉर्जियस, ब्यूटीफुल और लुकिंग लवली जैसे कमेंट किए हैl वहीं कई फैन 'साड़ी सो ब्यूटीफुल' जैसे कमेंट कर रहे हैंl

    View this post on Instagram

    A post shared by Saumya Tandon (@saumyas_world_)

    सौम्या टंडन बोल्ड अंदाज में पोज देती हुई नजर आ रही हैं

    फोटो में सौम्या टंडन के बाल खुले हुए हैं और वह बोल्ड अंदाज में पोज देती हुई नजर आ रही हैंl सौम्या टंडन के इंस्टाग्राम पर 11 लाख फॉलोअर्स हैंl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैl इसे लेकर उनके फैंस भी उत्साहित रहते हैंl सौम्या टंडन भाभी जी घर पर हैं शो में नजर आ चुकी हैl इस शो को काफी पसंद किया गया थाl इस शो में उनके अलावा और भी कई कलाकारों की अहम भूमिका हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by Saumya Tandon (@saumyas_world_)

    सौम्या टंडन ने भाभी जी घर पर है शो छोड़ दिया है

    सौम्या टंडन ने कई शो में काम किया हैl उन्होंने भाभी जी घर पर है शो छोड़ दिया हैl इस शो को छोड़ने के बाद से वह ब्रेक पर हैंl हालांकि वह अपने से जुड़ी अपडेट सोशल मीडिया पर देती रहती हैंl इसके चलते फैंस भी उनकी पोस्ट को लेकर उत्साहित रहते हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by Saumya Tandon (@saumyas_world_)

    comedy show banner
    comedy show banner