Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sara Khan Shantanu Raje affairs: सारा खान शांतनु राजे को कर रही है डेट, जानें क्यों अब तक रखा था छिपाकर

    Sara Khan Shantanu Raje affairs सारा खान ने शांतनु राजे के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया हैl पिछली बार वह लॉकअप सीजन वन में नजर आई थीl इसमें उनके एक्स-हसबैंड अली मर्चेंट भी नजर आए थेl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Thu, 14 Jul 2022 05:27 PM (IST)
    Hero Image
    Sara Khan Shantanu Raje affairs: सारा खान जल्द कलर टीवी के सीरियल स्पाई बहु में नजर आने वाली हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Sara Khan Shantanu Raje affairs: एक्ट्रेस सारा खान ने पुष्टि की है कि वह शांतनु राजे को डेट कर रही है जो कि एक पायलट है और एक रेस्टोरेंट के मालिक हैंl दोनों जल्द मोहित चौहान के गाने में साथ नजर आने वाले हैंl सारा खान ने अपने रिश्ते की पुष्टि की है कि वह शांतनु राजे को डेट कर रही हैl वह अक्सर इंस्टाग्राम पर उनके साथ नजर आती हैl शांतनु राजे पायलट है और एक रेस्टोरेंट चलाते हैंl इसके अलावा उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सारा की फोटो और वीडियो भी शेयर की हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शांतनु राजे के साथ सारा खान कई अवसर पर साथ नजर आई है

    शांतनु राजे के साथ सारा खान कई अवसर पर साथ नजर आई हैl उन्होंने पहले अपने रिश्ते को छिपाकर रखा थाl सारा ने एक इंटरव्यू में कहा कि दोनों कुछ समय से डेट कर रहे हैंl सारा खान ने पिंकविला से कहा कि दोनों का रोमांस सोशल मीडिया पर शुरू हुआl वह कहती है, 'यह बहुत सही बात हैl हम दोनों एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैl हम दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैंl हमने तय किया था कि हम इसे छिपाकर रखेंगे क्योंकि वह शो बिज से नहीं हैl इसलिए हमने इसे छुपा कर रखा था लेकिन अब हम रिश्ते को लेकर कंफर्टेबल है और हमने इसे सार्वजनिक कर दिया हैl' इसपर शांतनु ने कहा, 'जी हां, सारा और मैं एक-दूसरे से सच्चा प्यार करते हैंl'

    View this post on Instagram

    A post shared by Sara Khan (@ssarakhan)

    View this post on Instagram

    A post shared by Sara Khan (@ssarakhan)

    शांतनु राजे जल्द अपनी गर्लफ्रेंड सारा खान के साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगे

    शांतनु राजे इंडस्ट्री से नहीं है लेकिन वह जल्द एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नजर आने वाले हैंl वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगेl इस गाने को मोहित चौहान ने गाया हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by Sara Khan (@ssarakhan)

    सारा खान और शांतनु राजे एक-दूसरे के साथ नजर आ रहे हैं

    शांतनु ने एक तस्वीर बुधवार को शेयर कीl इसमें सारा और शांतनु एक-दूसरे के साथ बैठे नजर आ रहे हैंl उन्होंने लिखा है, 'मेरा पहला म्यूजिक वीडियो, मैं सारा खान के साथ नजर आऊंगाl इसे मिस्टर मोहित चौहान सर ने गाया हैl' सारा ने भी प्रतिक्रिया दी है, 'आपने पहली बार बहुत अच्छा एक्ट किया हैl'

    View this post on Instagram

    A post shared by Shantanu Raje 💎 (@shantanu_raje)