Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bidaai: सारा खान और पारुल चौहान का शो 'सपना बाबुल का बिदाई' फिर होगा शुरू, अंगद हसीजा को याद आए पुराने दिन

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Mon, 29 Aug 2022 04:46 PM (IST)

    Sara Khan Parul Chauhan Angad Hasija Kinshuk Mahajan starrer TV show Sapna Babul ka Bidai Re-telecast टीवी का मोस्ट पॉप्युलर शो रह चुका सपना बाबुल का... बिदाई अब एक बार फिर टेलीकास्ट होने जा रहा है जिसे लेकर शो के एक्टर अंगद हसीजा ने अपनी खुशी बयां की है।

    Hero Image
    Sapna Babul ka Bidai Re-telecast, Instagram post

    नई दिल्ली, जेएनएन। Sapna Babul ka Bidai Retelecsat: साल 2007 में आया ड्रामा सीरियल सपना बाबुल का... बिदाई टीवी के मोस्ट पॉप्युलर शोज में से एक है। बिदाई अपनी शरुआत के साथ ही टीआरपी की रेस में आगे आ गया था और लंबे समय तक फैंस का फेवरेट बना रहा था। शो में सारा खान, पारुल चौहान, अंगद हसीजा और किंशुक महाजन ने साधना, रागिनी, आलोक और रणवीर के किरदार निभाए थे। इन सभी के किरदारों को घर-घर में प्यारा मिला। साल 2010 में शो को बंद कर दिया गया, लेकिन 12 साल बाद अब शो को फिर से शुरु किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by Sara Khan (@ssarakhan)

    सपना बाबुल का ... बिदाई के रिटेलीकास्ट करने से खुश अंगद हसीजा ने कहा कि शो ने उनकी यादों को एक बार फिर ताजा कर दिया है। एक्टर ने कहा, "मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि मुझे यह जानने के लिए कितना उत्साह है कि मेरा शो 'सपना बाबुल का ... बिदाई' अब फिर से आ रहा है। यह मेरा पहला शो था और मेरे लिए एक बहुत ही खास जगह रखता है। मैंने शो के दौरान बहुत कुछ सीखा है और शो ने मुझे बहुत सराहना और प्यार दिलाया।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Parul Chauhan (@parulchauhan19)

    एक्टर ने आगे कहा, "मुझे अद्भुत कलाकारों और क्रू मेंबर्स के साथ काम करने का मौका दिया गया, जिनके साथ मैं कुछ बेहतरीन यादें साझा करता हूं। मैं हमेशा आभारी हूं कि इस शो ने मुझे जीवन भर के लिए कुछ अद्भुत यादें दी हैं।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Angad Hasija (@angadhasija)

    बता दें कि सपना बाबुल का.. बिदाई की पूरी कहानी एक पिता और उसकी दो बेटियों के इर्द-गिर्द घूमती है और समाज में काले- गोरे रंग को लेकर फैले भेदभाव की कहानी बयां करती है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Kinshuk Mahajan (@mahajankinshuk17)

    इस चैनल पर टेलीकास्ट होगा शो

    शो सपना बाबुल का ... बिदाई 29 अगस्त से स्टार भारत पर ऑन एयर होगा। इसे सोमवार से रविवार शाम 4 से 5 बजे के बीच देखा जा सकता है।