Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KBC 15: हॉटसीट पर बैठ सारा ने अमिताभ बच्चन के साथ खेला 'नॉक नॉक', पूछे ऐसे सवाल, सुनकर हैरान हुए बिग बी

    Updated: Sun, 31 Dec 2023 10:43 AM (IST)

    KBC 15 फेमस रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति का 15वां सीजन काफी हिट रहा। अमिताभ बच्चन ने फैंस के सामने खुद से जुड़े कुछ किस्से सुनाए तो वहीं उन्हें भी अपने बारे में ढेर सारी बातें करने का मौका दिया। केबीसी 15 अब खत्म हो चुका है। ग्रैंड फिनाले एपिसोड में 60-70 के दशक की दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और उनकी पोती सारा अली खान ने शिरकत की।

    Hero Image
    Sharmila Tagore and Sara Ali Khan in KBC 15

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) एक्टिंग के अलावा सोशल मीडिया पर 'नॉक-नॉक' गेम के लिए भी फेमस हैं। उनकी नटखट अदाएं और मजाकिया अंदाज लोगों को काफी पसंद आता है। एक्ट्रेस ने यही अंदाज 'कौन बनेगा करोड़पति 15' के सेट पर भी दिखाया, जिसके बाद अमिताभ बच्चन और वहां बैठी ऑडियंस के लिए अपनी हंसी रोक पाना नामुमकिन रहा।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सारा ने खेला अमिताभ के साथ 'नॉक नॉक'

    केबीसी 15 का सफर टेलीविजन पर खत्म हो चुका है। ग्रैंड फिनाले एपिसोड में दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और उनकी पोती सारा अली खान ने शिरकत की। दोनों ने अमिताभ बच्चन के साथ खूब हंसी-ठिठोली की। बिग बी ने जब हॉट सीट पर इनका स्वागत किया, तो सारा ने कहा, ''अमित सर, नॉक नॉक।'' ये सुनते ही अमिताभ कन्फ्यूज हो गए और पूछा ''नॉक नॉक क्या है।'' सारा ने उन्हें गेम के बारे में समझाया कि उन्हें पूछना है 'वहां कौन है?'

    यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan ने नम आंखों से 'कौन बनेगा करोड़पति' को कहा अलविदा, भारी मन से केबीसी फैंस को कही ये भावुक बात

    जब बिग ने ये सवाल शर्मिला टैगोर की पोती से किया, तो जवाब आया 'देखो', जिस पर अमिताभ ने कहा ''देखो कौन?'' फिर 'सिंबा' एक्ट्रेस ने हंसते हुए कहा, ''हमें एक करोड़ रुपये जीतते हुए देखिए।''

    बिग बी ने की सारा की खिंचाई 

    इस गेम में अमिताभ बच्चन, सारा अली खान की टांग खिंचाई करना नहीं भूले। उन्होंने कहा, ''आपको क्या लगता है कि केवल आप ही पॉपुलर हैं? मैं नॉक नॉक भी जानता हूं।'' बिग बी ने कहा ''खटखटाओ'' और सारा ने जवाब दिया, ''वहां कौन है?'' अमिताभ बोले, ''डेन्स'', जिस पर सारा ने पूछा कि डेन्स कौन है।

    इसके जवाब में अमिताभ बच्चन बोले- ''मैं आपके आत्मविश्वास से प्रभावित हूं। मुझे उम्मीद है कि आप आज करोड़ों रुपये जीतेंगे और जिस खास उद्देश्य के लिए आप दोनों आज खेलेंगे, यह उसी के लिए दान किया जाएगा।'' सारा अली खान से मजाक-मस्ती के साथ ही बिग बी और शर्मिला टैगोर ने 'एन इवनिंग इन पेरिस' के दिनों को भी याद किया।

    खत्म हुआ केबीसी 15

    बता दें कि 'कौन बनेगा करोड़पति 15' का आखिरी एपिसोड 29 दिसंबर को दिखाया गया था। अमिताभ बच्चन ने नम आंखों से शो को अलविदा कहा। ग्रैंड फिनाले का एपिसोड काफी चर्चा में रहा।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: सलमान खान ने धर्मेंद्र के साथ रीक्रिएट किया 'एनिमल' का सीन, विक्की-अंकिता के रोमांस ने बांधा समा

    comedy show banner
    comedy show banner