Salman Yusuff के समर्थन में उतरी गौहर खान, बोली- धिक्कार है अशिक्षित मूर्खों पर
Salman Yusuff Video डांसर और कोरियोग्राफर सलमान यूसुफ खान (Salman Yusuff) के साथ बेंगलुरु एयरपोर्ट पर एक हादसा हुआ जिसके उन्होंने वीडियो शेयर किया है। एयरपोर्ट स्टाफ ने उनके साथ भाषा को लेकर विवाद पैदा किया। वहीं अब एक्टर के समर्थन में गौहर खान आगे आई हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। Salman Yusuff Video: डांसर और कोरियोग्राफर सलमान यूसुफ खान (Salman Yusuff) ने इंस्टाग्राम पर एक अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने अपने साथ एयरपोर्ट पर हुई एक घटना का जिक्र किया है।
कन्नड़ भाषा में बात करने को लेकर बनाया दबाव
यूसुफ खान इस वीडियो में बता रहे हैं कि उन्हें बेंगलुरु एयरपोर्ट पर कन्नड़ में बात करने के लिए किस तरह से परेशान किया गया। अधिकारी ने उन्हें सिर्फ इसलिए परेशान किया, क्योंकि वह कन्नड़ भाषा में बात नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभी मैं दुबई जा रहा हूं और एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी से मिला, जिसने मुझे कन्नड़ में बात करने के लिए परेशान किया। मैंने उन्हें अपनी टूटी-फूटी कन्नड़ भाषा में यह बताने की कोशिश की कि मैं यह भाषा जानता हूं, लेकिन अच्छी तरह से बोल नहीं सकता।
View this post on Instagram
गौहर खान ने किया सलमान का समर्थन
इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर फैंस सलमान का समर्थन कर रहे हैं। जानी-मानी एक्ट्रेस गौहर खान ने कमेंट कर लिखा- बहुत बढ़िया! आपको संस्कृत में राष्ट्रगान गाना शुरू कर देना चाहिए था और उनसे पूछा था कि क्या आप पूरी संस्कृत जानते हैं ???? धिक्कार है अशिक्षित मूर्खों पर, लेकिन हमारे देश में नफरत फैलाने वाले, ध्रुवीकरण करने वाले राजनेताओं द्वारा प्रोत्साहित किया जा रहा है। वहीं यूजर ने लिखा- हम तो ये रोज झेलते हैं, यहां तक कि कन्नड़ न जानने के लिए हमें जान से मारने की धमकी भी मिली है।
'डांस इंडिया डांस' सीजन वन जीता था
सलमान युसूफ ने 'डांस इंडिया डांस' का पहला सीजन जीता था, जिसके बाद उनकी लोकप्रियता मिली। इसके बाद उन्होंने रेमो डिसूजा के साथ फिल्म 'एबीसीडी' में काम किया था। वहीं उन्हें बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3D' में भी नजर आए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।