Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18 : सामने आई फाइनल कंटेस्टेंट्स की लिस्ट, शो पर इस बार देखने को मिलेगा जबरदस्त धमाका

    कंट्रोवर्सी से भरे रियलिटी शो बिग बॉस के लिए हर बार की तरह इस सीजन भी कंटेस्टेंट्स के नाम का सोशल मीडिया पर हल्ला मचा है। इस बार टेलीविजन पर 18वां सीजन शुरू होने वाला है जिसके लिए कई नाम सामने आ चुके हैं। फिलहाल 14 कंटेस्टेंट की एक लिस्ट सामने आई है जिसमें निया शर्मा और शोएब इब्राहिम को लगभग कंफर्म माना जा रहा है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Wed, 18 Sep 2024 01:55 PM (IST)
    Hero Image
    सलमान खान होंगे बिग बॉस 18 के होस्ट

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। बिग बॉस (Bigg Boss) अपने 18वें सीजन के साथ टीवी पर वापसी करने वाला है। जबसे इसकी अनाउंसमेंट हुई है तबसे फैंस के बीच कंटेस्टेंट और शो की थीम को लेकर चर्चा है। इस बार शो की थीम टाइम ट्रेवल है। वहीं हाल ही में खबर आई थी कि टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा को इसके लिए अप्रोच किया गया है और वो पहली कंफर्म कंटेस्टेंट हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितने कंटेस्टेंट होंगे हिस्सा?

    टाइम ट्रेवल कंसेप्ट की वजह से शो में कुछ पुराने कंटेस्टेंट्स भी हाजिरी लगाएंगे। इसके लिए मनीषा रानी, मुनव्वर फारुकी जैसे कुछ एक्स कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आ रहा है। फिलहाल इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है। पहले कहा जा रहा था कि इस बार शो पर 18 कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगे। फिलहाल 14 कंटेस्टेंट्स की टेंटेटिव लिस्ट सामने आई है।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: प्रोमो के बाद रिवील हुआ सलमान खान के शो का लोगो, इस बार ये कंटेस्टेंटस लगाएंगे हाजिरी

    इन नामों पर हो रही चर्चा

    बिग बॉस से जुड़े अपडेट देने वाला एक्स हैंडल खबरी ने इस लिस्ट को जारी किया है। इस लिस्ट के मु्ताबिक जिन लोगों के नाम पर चर्चा है उनमें ईशा कोपिकर, धीरज धूपर, कनिका मान, निया शर्मा, शोएब इब्राहिम, चाहत पांडे, दिग्विजय राठी, कशिश कपूर, जान खान, सोनल वेंगुर्लेकर, मैक्सटर्न, रित्विक धनजानी और समीरा रेड्डी हैं। इस लिस्ट की हम ऑफिशियल पुष्टि नहीं करते हैं। एनडीए (नो-डिस्कलोजर एग्रीमेंट) के अनुसार पार्टिसिपेंट्स लास्ट मोमेंट तक नाम को डिस्क्लोज नहीं करते हैं।

    इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक धीरज धूपर और निया शर्मा ने कॉन्ट्रेक्ट साइन कर दिया है और उन्हें शो के लिए लॉक कर लिया गया है। शोएब का नाम काफी समय से चर्चा में था लेकिन वो इसके लिए बराबर मना कर रहे थे लेकिन ऐसा नहीं है वो शो का हिस्सा होंगे। इससे पहले बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए साईं केतन राव भी मना कर रहे थे लेकिन बाद में वो शो पर गए थे।

    यह भी पढ़ें: सलमान खान के शो में नई कंट्रोवर्सी लेकर आएंगे ये सितारे, Bigg Boss 18 के लिए चार बड़े नाम हुए कन्फर्म