Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल शर्मा की वापसी को मिलेगा बड़ा सहारा, आगे आया ये खान

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 10 Dec 2018 06:00 PM (IST)

    कपिल शर्मा की 12 दिसंबर को शादी है और उनके शो का नया सीज़न इसी महीने के अंत में आएगा l

    कपिल शर्मा की वापसी को मिलेगा बड़ा सहारा, आगे आया ये खान

    मुंबई। अक्सर विवादों में रहने वाले कपिल शर्मा को लेकर पिछले कुछ समय से गुड न्यूज़ आ रही है। एक तो वो शादी करने वाले हैं और दूसरा उनके शो की वापसी होने वाली है। और उनकी इसी वापसी से जुड़ने जा रहा है सलमान खान का कनेक्शन।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ख़बर है कि सलमान खान, कपिल शर्मा के नए शो को प्रोड्यूस करेंगे। सलमान का वैसे भी टीवी से गहरा लगाव रहा है। दस का दम और बिग बॉस को वो होस्ट करते आ रहे हैं। काफ़ी समय से ये बात भी चल रही है कि सलमान गामा पहलवान पर एक टीवी सीरीज़ शुरू करने वाले हैं, जिसमें सोहेल खान लीड रोल में होंगे। बता दें कि कपिल शर्मा का कॉमेडी शो ‘ द कपिल शर्मा शो’ जब ख़त्म हुआ उसके बाद उन्होंने फ़ैमिली टाइम विद कपिल के नाम से एक शो शुरू किया लेकिन लगातार तबियत ख़राब होने और बार बार शूट कैंसिल होने के कारण शो को तीन एपिसोड बाद ही बंद कर दिया गया।

    हाल ही में कपिल मुंबई वापस आये हैं और उन्होंने बताया है कि वो अपना शो फिर से शुरू करने जा रहा हैं। ख़बरों के मुताबिक इसी शो को सलमान खान का प्रोडक्शन हाउस प्रोड्यूस करेगा। इस बारे में दोनों के बीच बातचीत हुई है। बताते हैं कि कपिल शर्मा के नए शो के लिए मुंबई की फिल्मसिटी में सेट लगाया गया है। ये सेट फ्लोर 8 के पास बनाया जा रहा है, जहां कपिल के पिछले शो का भी सेट लगाया गया था। कपिल का ये शो पिछले वाले गेम फॉरमेट में न हो कर कॉमेडी का ही होगा।

    सलमान खान इन दिनों बिग बॉस 12 को होस्ट करने के साथ फिल्म भारत की शूटिंग में व्यस्त हैं। अली अब्बास ज़फर की इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ और दिशा पाटनी भी हैं। उधर कपिल शर्मा इसी साल अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ शादी करने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें: केदारनाथ को लेकर विवाद शुरू, कहीं हाल पद्मावत जैसा न हो जाये