Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान की 'मैंने प्यार किया' की हीरोइन भाग्यश्री ने फिर रचाई 'शादी', बयां किया अपना दर्द

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Tue, 01 Mar 2022 10:50 AM (IST)

    सलमान खान की पहली को-स्टार और मैंने प्यार किया से रातों-रात स्टार बनीं भाग्यश्री ने साल 1990 में हिमालय दसानी से शादी की थी। लेकिन अब एक बार फिर से भाग्यश्री ने शादी के बंधन में बंधते हुए अपना दर्द बयां किया।

    Hero Image
    salman khan co star in maine pyar kiya actress bhagyshree get married with Himalaya Dasani. Photo Credit- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन।  भाग्यश्री ने अपनी पहली ही फिल्म 'मैंने प्यार किया' से लोगों का खूब दिल जीता। इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान नजर आए थे। हालांकि अपनी पहली ही फिल्म के बाद भाग्यश्री ने शादी करने का निर्णय लिया और उन्होंने 1990 में बिजनेसमैन हिमालय दासानी से शादी के बंधन में बंध गई। शादी के 30 साल के बाद दोनों एक खुशहाल परिवार हैं। एक लंबे समय के बाद भाग्यश्री जल्द ही एक बार फिर छोटे परदे पर लौट रही हैं। वह जल्द ही स्टार प्लस के शो 'स्मार्ट जोड़ी' में नजर आने वाली हैं। हाल ही में भाग्यश्री ने मंच पर अपना दर्द बयां किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर से पति हिमालय से रचाई शादी

    स्टार प्लस ने हाल ही में अपने इस शो का एक प्रोमो जारी किया है। इस प्रोमो में भाग्यश्री एक बार फिर से दुल्हन बनी नजर आ रही हैं। दुल्हन बनी भाग्यश्री लाल रंग की साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही हैं और उनके पति हिमालय भी सफेद कुर्ता पहने हुए हैं और ये दोनों एक-दूसरे के गले में वरमाला पहनाते हुए नजर आ रहे हैं। 'स्मार्ट जोड़ियों' के सभी खिलाड़ियों के बीच दोनों ने बहुत ही धूमधाम से शादी की, लेकिन इसी के साथ भाग्यश्री ने 30 साल पहले अपनी शादी के समय को याद किया, जिससे उनकी आंखें नम हो गईं।

    View this post on Instagram

    A post shared by StarPlus (@starplus)

    भाग्यश्री ने बयां किया अपना दर्द

    भाग्यश्री मंच पर अपनी लव स्टोरी के बारे में तो बताती नजर आई हीं, लेकिन इसी के साथ अपनी शादी में आई चुनौती के समय को भी भाग्यश्री ने याद किया। भाग्यश्री ने मंच पर अपना दर्द बयां करते हुए कि, 'मेरे लिए शादी में कोई नहीं था, सिवा इनके(हिमालय) । जब मैंने अपने माता-पिता को बताया कि मैं इनसे शादी करना चाहती हूं तो वह नहीं माने। मां-बाप के बच्चों के लिए सपने होते हैं, लेकिन कभी-कभी बच्चों के अपने सपने भी होते हैं और उन्हें अपने सपने जीने देना चाहिए, क्योंकि अंत में जिंदगी उन्हें जीनी है। जो लोग या मीडिया ये कहते हैं कि मैंने भाग के शादी की वह सुनकर मुझे बहुत ही गुस्सा आता है, क्योंकि मैंने भागकर शादी नहीं की'।

    स्कूल से ही एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे भाग्यश्री-हिमालय

    आपको बता दें कि भाग्यश्री की अपने पति हिमालय से पहली मुलाकात स्कूल में हुई थी और यह दोनों पहली ही मुलाकात में एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे, लेकिन भाग्यश्री के घरवाले उनके इस रिश्ते से खुश नहीं थे। अपने परिवार का विरोध करके भाग्यश्री ने हिमालय से शादी का फैसला किया था और इनकी शादी में सिर्फ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। भाग्यश्री के करियर की बात करें तो मैंने प्यार किया से रातों-रात स्टार बनी अभिनेत्री ने हिंदी के अलावा तेलुगु, कन्नड़, बंगाली और मराठी सहित कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया। बॉलीवुड के साथ-साथ भाग्यश्री टेलीविजन इंडस्ट्री का भी हिस्सा रहीं।