Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 13 Grand Finale में सलमान ने दी हिंट, जानें कब शुरू होगा 'बिग बॉस सीजन 14'

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Sun, 16 Feb 2020 04:57 PM (IST)

    Bigg Boss 13 Grand Finale 29 सितंबर 2019 को शुरू हुआ बिग बॉस 13 का सफर शनिवार रात को खत्म हो गया। टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने शो के विनर की ट्रॉफी जीती

    Bigg Boss 13 Grand Finale में सलमान ने दी हिंट, जानें कब शुरू होगा 'बिग बॉस सीजन 14'

    नई दिल्ली, जेएनएन। 29 सितंबर 2019 को शुरू हुआ 'बिग बॉस 13' का सफर शनिवार रात को खत्म हो गया। टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने शो के विनर की ट्रॉफी जीती। 'बिग बॉस' के खत्म होने के बाद से फैंस काफी निराश हैं। क्योंकि इतने लंबे वक्त तक एक शो को लगातर देखते हुए फैंस उस शो, और उसके कंटेस्टेंट से पूरी तरह जुड़ जाते हैं। लेकिन आपको निराश होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, क्योंकि बिग बॉस का अगला सीज़न कब आएगा इस बात की हिंट सलमान खान ने अभी से दे दी है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, सलमान ने खुद बता दिया है कि बिग बॉस का अगला सीजन यानी 'बिग बॉस सीजन 14' कब से स्टार्ट होगा। बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में सिद्धार्थ के जीतने के बाद सलमान ने अपने फैंस से कहा 'अब आप सबसे मुलाकात होगी ठीक सात महीने बाद'। यानी 'बिग बॉस सीजन 14' सितंबर में फिर से शुरू होगा। अब देखना होगा कि उस सीजन का फॉर्मेट क्या होगा।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Yes.. ❤️❤️ #sidhearts #siddhartha #sidnaaz #sid #bb13 #biggboss13 #bollywood #colorstv #love

    A post shared by 🇲 🇦 🇳 🇳 🇦 🇧 🇩 (@mannabdteem) on

    ऐसे हुआ शो के विनर के नाम का ऐलान :

    शनिवार रात 9 बजे शुरू हुए ग्रैंड फ़िनाले में 6 फाइनालिस्ट्स सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज़, शहनाज़ गिल, आरती सिंह, रश्मि देसाई और पारस छाबड़ा बचे थे। सबसे पहले पारस छाबड़ा 10 लाख रुपये लेकर आउट हुए थे। उनके बाद आरती सिंह बेघर हुईं। आरती को उनकी मॉम घर से बाहर लेकर आयीं। रश्मि देसाई का इविक्शन रोहित शेट्टी ने करवाया। इसके बाद बचे सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज़ और शहनाज़ कौर गिल। रश्मि के बाद एविक्ट हुईं शहनाज़ कौर गिल। इसके बाद आसिम और सिड को स्टेज पर बुला लिया गया। इसके बाद सलमान ने दोनों का हाथ पकड़ा और सिड का हाथ उठाते हुए ये ऐलान कर दिया कि इस सीजन के विजेता सिद्धार्थ हैं। सिद्धार्थ को 50 लाख रुपये प्राइज़ मनी के साथ ट्रॉफी भी दी गयी।