Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rucha Hasabnis Baby Boy: साथ निभाना साथिया की 'राशि बहू' ने दिया बेबी बॉय को जन्म, शेयर की पहली झलक

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Tue, 08 Nov 2022 11:45 AM (IST)

    Rucha Hasabnis Baby Boy टीवी के पॉपुलर शो साथ निभाना साथिया में राशि बहू का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस रुचा हसबनीस दूसरी बार मां बनीं। एक्ट्रेस ने बेबी बॉय को जन्म दिया और पहली झलक सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की।

    Hero Image
    Sath Nibhana Sathiya fame Rucha Hasabnis aka Rashi Modi give birth to baby boy. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Rucha Hasabnis Baby Boy: टीवी के पॉपुलर शो 'साथ निभाना साथिया' में राशि बहू बनकर घर-घर में मशहूर हुईं रुचा हसबनीस के घर एक बार फिर से खुशियों ने दस्तक दी है। एक्ट्रेस दूसरी बार मां बन गई हैं। रुचा हसबनीस ने बेबी बॉय को जन्म दिया है और इसकी जानकारी उन्होंने खुद बेबी की एक झलक के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की है। रुचा द्वारा शेयर की गई इस गुड न्यूज के बाद फैंस और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े उनके फैंस सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के दूसरी बार मां बनने पर उन्हें बधाई दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुचा ने शेयर की न्यू बॉर्न बेबी की पहली झलक

    रुचा हसबनीस भले ही टीवी से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वह लगातार एक्टिव हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान भी साथ निभाना साथिया की राशि ने अपनी कई खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थीं। बेटे की पहली झलक शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'रूही का ये पार्टनर शानदार है और यह एक बेबी बॉय है। हालांकि इन फोटोज में रुचा ने अपने बेबी बॉय का चेहरा तो नहीं दिखाया। फोटो में बेबी के चेहरे के आगे एक्ट्रेस और उनके पति ने एक बोर्ड पकड़ा हुआ है, जिस पर लिखा है 'तुम एक मैजिक हो'। इसके अलावा फोटो में बेबी बॉय के सिर्फ नन्हें पैर नजर आ रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Rucha Hasabnis Jagdale (@ruchahasabnis)

    सोशल मीडिया पर टीवी सितारे दे रहे हैं मुबारकबाद

    रुचा के बेबी बॉय के आगमन के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें टीवी इंडस्ट्री से भी ढेरों मुबारकबाद मिल रही हैं। अदा खान से लेकर भाविनी पुरोहित और काजल पिसल जैसी एक्ट्रेसेज ने बधाई दी। इसके अलावा उनके फैंस भी सोशल मीडिया पर उनके बेटे की पहली तस्वीर पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। आपको बता दें टीवी एक्ट्रेस रुचा ने साल 2015 में महाराष्ट्रियन रीति-रिवाजों के साथ राहुल जगदाले से शादी की थी और उन्होंने साल 2019 में अपनी पहली बेटी रूही का स्वागत किया था। रुचा सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी और बेटी की कई खूबसूरत और प्यारी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती हैं। फिलहाल एक्ट्रेस टीवी की दुनिया दूर हैं और अपने मदरहुड को खूब एन्जॉय कर रही हैं।

    यह भी पढ़ें: Saath Nibhaana Saathiya: कोकिला बेन की इस बहू ने सुनाई खुशखबरी, जल्द आने वाला है नन्हा मेहमान

    यह भी पढ़ें: विशाल सिंह ने देवोलीना भट्टाचार्य संग सगाई की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'हां की तो थी लेकिन...'