Shiv Thakare-Daisy Shah: एक दूसरे को डेट कर रहे शिव ठाकरे और डेजी शाह? एक्ट्रेस ने बॉन्डिंग पर तोड़ी चुप्पी
Shiv Thakare-Daisy Shah डेजी शाह और शिव ठाकरे इन दिनों रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 में अपने गेम प्लान का जलवा दिखाते देखे जा सकते हैं। शिव की अच्छी फैन फॉलोइंग है। डेजी भी फेमस सोशल मीडिया पर्सानलिटी हैं। पिछले कई दिनों से दोनों के एक दूसरे को डेट करने की खबरें सामने आई हैं। इनमें कितनी सच्चाई है इस पर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है।
नई दिल्ली, जेएनएन। शिव ठाकरे (Shiv Thakare) और डेजी शाह (Daisy Shah) इन दिनों मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के 13वें सीजन में स्टंट्स से खेलते नजर आ रहे हैं। शिव को 'बिग बॉस 16' फेम माना जाता है, वहीं डेजी शाह ने सलमान खान के साथ फिल्म 'जय हो' में डेब्यू किया था। दोनों को लेकर पिछले कई दिनों से डेटिंग की खबरें सामने आई हैं। इनके बीच सिर्फ दोस्ती है या दोस्ती से कुछ ज्यादा, इस पर अब डेजी शाह से चुप्पी तोड़ी है।
पब्लिकली कई बार देखे गए साथ
शिव ठाकरे और डेजी शाह की मुलाकात 'खतरों के खिलाड़ी 13' के सेट पर हुई। दोनों अच्छे दोस्त बने और साथ में रील्स बनाने से लेकर इवेंट्स में जाने तक, ये एक साथ ही स्पॉट किए गए। इन दोनों को पब्लिकली काफी बार स्पॉट किया गया। उनकी बॉन्डिंग और लगातार पब्लिक प्लेस में एक दूसरे के साथ देखे जाने के बाद डेटिंग के रूमर्स उड़ने लगे। अब डेजी ने इन अफवाहों की सच्चाई बताई है।
एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में डेजी ने कहा
''शिव ठाकरे के साथ लिंकअप की अफवाहों से हमारी दोस्ती पर कोई असर नहीं पड़ता है। यह सिर्फ इतना है कि हम चीजों को अपने तरीके से निपटाने की कोशिश करते हैं क्योंकि जब तक हम यह घोषित नहीं कर देते कि हम एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, तब तक हम नहीं चाहेंगे कि मीडिया, लोग या फैंस ये फैसला करें कि हम डेटिंग कर रहे हैं या रूमर्ड कपल हैं।''
दोस्ती पर पड़ रहा असर?
डेजी ने बताया कि अफवाहें उनकी बॉन्डिंग पर असर नहीं डालतीं। बल्कि, पहले से ज्यादा स्ट्रॉन्ग बॉन्ड बन गया है। वह पहले से ज्यादा फ्रेंडली हो गए हैं। यह ठीक है कि हम अपनी पर्सनल लाइफ को अपने तक रखते हैं। इस दुनिया के सामने नहीं दिखाते। मेरा मानना है कि जितना ज्यादा दुनिया को अपनी निजी जिंदगी के बारे में बताएंगे, उन्हें बातें बनाने के लिए उतना ही कंटेंट मिलता जाएगा।
बता दें कि 'खतरों के खिलाड़ी 13' को रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं। हाल ही में शो से अंजुम फकीह (Anjum Fakih) को एलिमिनेट किया गया। अंजुम के बाद शो में शिव ठाकरे, डिनो जेम्स, रश्मित कौर, ऐश्वर्या शर्मा, अर्चना गौतम, अरजित तनेजा, अंजलि आनंद, नायरा बनर्जी, सौंदस मौपकीर, शीजान खान और रुही चतुर्वेदी बचे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।