Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां बनने के बाद पहली बार स्पॉट हुईं Rubina Dilaik, जुड़वां बेटियों के सवाल पर किया रिएक्ट

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Sat, 30 Dec 2023 07:30 PM (IST)

    Rubina Dilaik Video टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने हाल ही में दो जुड़वां बेटियों को जन्म दिया है। इस बीच रुबीना दिलैक का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें रुबीना मां बनने के बाद पहली बार स्पॉट हुई हैं। इस दौरान बिग बॉस विनर रुबीना से उनकी दोनों बच्चियों को लेकर सवाल पूछा गया है जिस पर अदाकारा ने जवाब दिया है।

    Hero Image
    रुबीना दिलैक का लेटेस्ट वीडियो आया सामने (Photo Credit-Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Rubina Dilaik Lates Video: टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस के बारे में चर्चा की जाए तो उसमें रुबीना दिलैक का नाम जरूर शामिल होगा। अपने बिंदास अंदाज के लिए रुबीना का नाम काफी जाना जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौजूदा समय में दो जुड़वां बेटियों को जन्म देने की वजह से रुबीना दिलैक का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर 'छोटी बहू' टीवी सीरियल एक्ट्रेस का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। मां बनने के बाद पहली बार रुबीना पैपराजी के सामने स्पॉट हुई हैं।

    रुबीना दिलैक का लेटेस्ट वीडियो आया सामने

    लंबे समय से रुबीना दिलैक लाइमलाइट से दूर बनी हुई हैं, जिसका कारण उनकी प्रेग्नेंसी रही। हालांकि सोशल मीडिया पर अपने बेबी बंप की फोटो को लेकर रुबीना दिलैक ने काफी वाहवाही लूटी। ऐसे में अब जब रुबीना मां बन गई हैं तो उसके बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब टीवी एक्ट्रेस पैपराजी के सामने नजर आ रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    इंस्टेंट्स बॉलीवुड की तरफ से रुबीना दिलैक का एक लेटेस्ट वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रुबीना पैपराजी से बातचीत करती हुईं नजर आ रही हैं। इस दौरान रुबीना अपनी जुड़वां बेटियों की के बारे में बात करती दिखीं और उन्होंने कहा-

    ''शुक्ला (अभिनव शुक्ला) घर पर हैं, बच्चियों का ख्याल रख रहे हैं। अब हम से कोई एक ही बाहर आ सकता है। आप लोगों की दुआओं के लिए सभी का आभार व्यक्ति करती हैं।'' लंबे समय बाद पैपराजी के सामने स्पॉट होने की वजह से टीवी अदाकारा का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

    जुड़वां बेटियों को रुबीना दिलैक ने दिया जन्म

    हाल ही में रुबीना दिलैक ने अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ एक लेटेस्ट फोटो शेयर कीं। इन फोटो में रुबीना अपनी दोनों जुड़वां बेटियों के साथ नजर आईं। इसके साथ ही टीवी एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी दी थी, वह एक महीने पहले ही इन नन्ही शहजादियों को जन्म दे चुकी हैं।

    ये भी पढ़ें- Rubina Dilaik Daughters: एक महीने की हो चुकी हैं रुबीना दिलैक की बेटियां, रखें हैं ये यूनिक नाम