Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैवलिंग के दौरान हुआ था Rubina Dilaik का एक्सीडेंट, सिर और कमर में आई चोट, जानें एक्ट्रेस का हेल्थ अपडेट

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Sun, 11 Jun 2023 01:01 PM (IST)

    Rubina Dilaik रुबीना दिलैक टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। हाल ही में उनके एक्सीडेंट को लेकर खबर आई थी कि एक ट्रक ड्राइवर ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। अब एक्ट्रेस ने खुद ही अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है।

    Hero Image
    File Photo of Abhinav Shukla and Rubina Dilaik. Photo Credit: Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। टेलीविजन एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। एक्ट्रेस के फैंस उनकी ब्यूटी और फैशन सेंस की अक्सर ही तारीफ करते हैं। हाल ही में खबर आई थी कि रुबीना दिलैक का एक्सीडेंट हो गया है। उनके पति अभिनव शुक्ला ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर कर रुबीना के एक्सीडेंट की जानकारी दी थी, जिसके बाद उनके चाहने वाले उनके लिए चिंतित हो गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुबीना ने दिया हेल्थ अपडेट

    रुबीना ने चिंता करने वाले अपने फैंस को अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है। साथ ही लोगों को ट्रैफिक से जुड़े रूल्स को फॉलो करने की हिदायत दी है। रुबीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'एक्सीडेंट से हुए असर की वजह से मेरे सिर और कमर में चोट लग गई, जिससे मैं सदमे में आ गई थी, लेकिन हमने समय से मेडिकल टेस्ट कराए, सब कुछ ठीक है। ट्रक ड्राइवर के खिलाफ लीगल एक्शन लिया गया है, हालांकि, जो नुकसान होना था, वह तो हो गया है।'

    उन्होंने आगे लिखा, 'मैं आप सबसे निवेदन करती हूं कि सड़क पर गाड़ी चलाते वक्त ध्यान दें, नियम हमारे फायदे के लिए ही बने हैं।'

    अभिनव ने शेयर की थी ये डिटेल

    शनिवार शाम को अभिनव शुक्ला ने रुबीना के कार एक्सीडेंट की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। पोस्ट को शेयर कर अभिनव ने ड्राइवर पर नाराजगी जताते हुए मुंबई पुलिस से एक्शन लेने की मांग की थी। उन्होंने लिखा, 'ये हमारे साथ हुआ, आपके साथ भी हो सकता है। ट्रैफक लाइट जंप करने वाले फोन पर बात करते हुए बेवकूफों से सावधान रहें। टक्कर मारकर वह खड़े होकर मुस्कुरा रहा था। रुबीना कार में थी वो ठीक हैं। उसे मेडिकल के लिए ले जा रहा हूं। मुंबई पुलिस आपसे सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं।'

    रुबीना दिलैक प्रेजोक्ट्स

    रुबीना दिलैक उनकी पूरी तरह से रिकवरी और अगले प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि रुबीना ने 'छोटी बहू' सीरियल से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इस शो में उन्होंने राधिका किरदार निभाया था, जिसके बाद उनकी किस्मत चमक गई।

    इसके बाद एक्ट्रेस ने 'शक्ति- अस्तित्व के एहसास की' सीरियल में काम किया। इस शो में उनके अपोजिट विवेन डिसेना नजर आए थे। इसके बाद वह रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में नजर आईं थी, और विनर भी रहीं। रुबीना 'खतरों के खिलाड़ी 12' की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। इसके साथ ही उन्होंने पॉपुलर डांस रियलिटी शओ 'झलक दिखला जा 10' के मंच पर अमेजिंग डांस मूव्स दिखाए थे।

    comedy show banner