Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस के कारण Rubina Dilaik का अभिनव शुक्ला से बच पाया था रिश्ता, एक्ट्रेस ने बताया पहले कैसे था रिलेशन

    Updated: Sun, 25 Aug 2024 03:50 PM (IST)

    टीवी की छोटी बहू यानी रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) अपनी खूबसूरती और कमाल की एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव जुड़वा बच्चों की ये मां अक्सर कुछ पेरेंटिंग टिप्स अपने व्लॉग में शेयर करती हैं। अभिनव शुक्ला के साथ रुबीना की जोड़ी काफी पसंद की जाती है। एक्ट्रेस ने एक बार खुलासा किया था कि बिग बॉस के कारण उनके रिश्ते में सुधार आया था।

    Hero Image
    रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला. फोटो क्रेडिट - इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक सोशल मीडिया पर एक्टिव पर्सनालिटी हैं। फेमस एक्ट्रेस होने के साथ-साथ वह 'बिग बॉस 14' की विनर भी रह चुकी हैं। इस शो के जरिये रुबीना की रियल पर्सनालिटी सामने आई। फैंस ने उन्हें उनके एटीट्यूड के लिए पसंद किया। वहीं, अभिनव शुक्ला के साथ उनका रिलेशन भी इस शो के कारण ही बच पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने इस बात का खुलासा किया था कि कैसे 'बिग बॉस' शो के कारण अभिनव शुक्ला से उनके रिलेशन में सुधार आया था।

    यह भी पढ़ें: Mother's Day 2024: पहली बार मदर्स डे सेलिब्रेट करेंगी ये एक्ट्रेसेज, जानें कौन-कौन है इस लिस्ट में

    बिग बॉस 14 के बाद बदला रिलेशन

    रुबीना ने कहा, ''शो में हमने जिस तरह के चैलेंज फेस किए, उससे हमारा रिलेशन स्ट्रॉन्ग होता चला गया। बाहरी दुनिया में आपके पास च्वाइस होती है और आप उससे बच सकते हैं। लेकिन जब आप घर में कैद होते हैं, तो आपके पास च्वाइस नहीं होती। या तो लड़ लो या समझौता कर लो। हमने चैलेंज को फेस करना सही समझा और यही वजह रही कि इस शो के बाद हमारा रिलेशन स्ट्रॉन्ग हो गया।

    पर्सनल लाइफ हो जाती है एक्सपोज

    रुबीना ने आगे कहा, ''शो में इस तरह अपना लाइफ पार्टनर होना, जो आपको इमोशनल सपोर्ट करे, वह भी तब जब आपकी पर्सनल लाइफ पब्लिक प्लेटफॉर्म पर एक्सपोज हो रही हो। चीजों को बैलेंस करना इमोशनल और मेंटल टास्क था, जो सिर्फ कपल्स समझ सकते हैं।

    बता दें कि रुबीना और अभिनव ने 2018 में शिमला में शादी की थी। कपल ने 2020 में 'बिग बॉस 14' में पार्टिसिपेट किया था। शो शुरू होने से पहले दोनों के रिलेशन में दरार पड़ने जैसी बात सामने आई थी, जिस कारण इनके तलाक की चर्चा तेज थी।

    यह भी पढ़ें: पलाश मुच्छल के साथ दूसरी फिल्म 'Hum Tum Maktoob' में नजर आएंगी छोटी बहू Rubina Dilaik