Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां बनने के बाद कमजोर हुई Rubina Dilaik की याददाश्त! कहा- याद रखने के लिए डायरी में लिखती हूं चीजें

    Updated: Wed, 10 Apr 2024 11:37 AM (IST)

    एक्ट्रेस रुबीना दिलैक जब से मां बनी हैं तब से वह फैंस के साथ अपनी बेटियों या मदरहुड फेज को लेकर कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं। छोटे बहू एक्ट्रेस अपने शो में अपनी डेली लाइफ से जुड़ी चीजों के बारे में बात करती हैं और उनकी बातों को फैंस एन्जॉय भी करते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस के शो पर कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा पहुंचीं।

    Hero Image
    रुबीना दिलैक और सुगंधा मिश्रा. फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टेलीविजन इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) मां बनने के बाद अपनी मदरहुड जर्नी के किस्से फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। जुड़वा बच्चों की मां रुबीना फैंस के लिए टाइम निकाल ही लेती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुबीना दिलैक बच्चों को जन्म देने तक और उसके बाद भी मां बनने के बाद होने वाले बदलाव के बारे में बात करती नजर आई हैं। हाल फिलहाल में एक्ट्रेस मदरहुड जर्नी को एन्जॉय कर रही हैं। मां बनने के बाद से एक्ट्रेस ने शो 'किसी ने बताया नहीं' शुरू किया था, जिसमें वह अक्सर कई सेलेब्स के साथ बातचीत करती हुई दिखाई देती हैं। 

    रुबीना ने की मां बनने के बाद आए बदलाव पर बात

    हाल ही में रुबीना के शो पर मेहमान बनकर कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा आईं। दोनों एक्ट्रेस ने एक दूसरे के साथ मां बनने के बाद अपनी जिंदगी में आए बदलाव के बारे में बात की। बता दें कि सुगंधा मिश्रा की एक प्यारी सी बेटी है। उन्होंने दिसंबर, 2023 में बेटी को जन्म दिया था। जबकि, रुबीना नवंबर में मां बनी हैं। 

    'भूल जाती हूं चीजें'

    रुबीना के शो में आकर उन्होंने अपने मदरहुड का एक्सपीरियंस शेयर किया। शो की शुरुआत में ही रुबीना ने खुलासा किया कि जब से वह मां बनी हैं, तबसे वह कई चीजें भूल जाती हैं। उन्हें याद नहीं रहता कि उन्होंने किसे दूध पिलाया है। इसलिए अब उन्होंने डायरी में लिखना शुरू कर दिया कि किसे पहले दूध पिलाया है।

    पुरानी जिंदगी में वापस लौटना मुश्किल

    रुबीना ने कहा, ''एक बार जब कोई मां बनता है, तो वह पुरानी जिंदगी में वापस नहीं लौट सकता। इस टाइम पर मां ने मेरा बहुत साथ दिया है। जब तक मैं प्रेग्नेंट नहीं हुई मुझे खुद के बारे में ज्यादा पता चला।''

    वहीं मां बनने के अनुभव पर कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ने कहा, ''जब तक मैं मां नहीं बनीं तब तक मैं सोचती थी हो जाएगा, लेकिन अब पता चला कि कुछ भी आसान नहीं है। नींद लेना भी मुश्किल हो जाता है। हर दिन बदल जाता है। पहले कितने फ्री माइंड हुआ करते थे। लेकिन अब वो सब नहीं हो पाता।''

    बता दें कि रुबीना ने 27 नवंबर को जुड़वा बेटियों को जन्म दिया था। उन्होंने अपनी बेटियों का नाम Edha और Jeeva रखा है।

    यह भी पढ़ें: Taapsee Pannu ने कन्फर्म की Mathias Boe के साथ शादी, सीक्रेट वेडिंग करने की बताई असल वजह, कहा- 'मुझे चिंता...'