हसबैंड अभिनव शुक्ला के साथ रोमांटिक डेट पर निकलीं Rubina Dilaik, कपल की कोजी तस्वीरें देख धड़क उठेगा दिल
छोटे पर्दे की मशहूर अदाकाराओं के बारे में जब भी जिक्र किया जाए तो उसमें Rubina Dilaik का नाम जरूर शामिल होता है। एक्टिंग से ब्रेक पर मौजूद रुबीना की सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इस बीच उनकी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वह अपने पति और टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला के साथ रोमांटिक डेट पर मजे करते दिख रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी सीरियल छोटी बहू से अपनी खास पहचान बनाने वालीं अदाकारा रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) किसी अलग परिचय की मोहताज नहीं हैं। छोटे पर्दे पर कमाल की एक्टिंग से रुबीना ने देश के हर घर के कौने-कौने तक अपनी छाप छोड़ी है। यही कारण है, जो वह टीवी इंडस्ट्री की चुनिंदा पॉपुलर अभिनेत्रियों में से रुबीना एक मानी जाती हैं।
जुड़वा बेटियों के जन्म के बाद से रुबीना दिलैक एक्टिंग की दुनिया से ब्रेक पर मौजूद हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर उनकी लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वह अपने हसबैंड और टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के साथ रोमांटिक डेट का लुत्फ उठाती दिख रही हैं।
सामने आईं रुबीना दिलैक की लेटेस्ट तस्वीरें
इन दिनों रुबीना दिलैक पूरी तरह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पूरी तरह से एक्टिव हैं। इस बीच शनिवार को उन्होंने अपने ऑफिशियल हैंडल पर लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है। दरअसल रुबीना की ये तस्वीरें उनके पति अभिनव शुक्ला के साथ रोमांटिक डेट के दौरान की हैं।
अदाकारा ने फोटो के कैप्शन में लिखा हैं- लंबे वक्त बाद नाइट डेट पर जाने का मौका मिला। इन फोटो में आप देख सकते हैं कि रुबीना अभिनव के साथ कोजी होते हुए दिखाई दे रही हैं। कुल मिलाकार कहा जाए रुबीना और अभिनव की ये रोमांटिक तस्वीरें काफी शानदार है।
आलम ये है कि छोटे पर्दे के इस पॉपुलर कपल की ये तस्वीरें अब चर्चा का विषय बन गई हैं। फैंस उनकी इन फोटो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। जिसके चलते ये इंटरटेन पर धमाल मचा रही हैं।
इन टीवी शो के लिए जानी जाती हैं रुबीना
अपने एक्टिंग करियर के दौरान रुबीना दिलैक ने कई लोकप्रिय टीवी शो में काम किया है। जिनमें पुर्नविवाह, छोटी बहू और शक्ति-अस्तित्व की एहसास की जैसे धारावाहिक शामिल हैं। इसके अलावा वह सलमान खाने के रियलिटी शो बिग बॉस 14 की भी विनर रहीं हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।