Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोमित राज सुपरनेचुरल पॉवर को लेकर रखते हैं ये विचार

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Fri, 03 Aug 2018 04:32 PM (IST)

    रोमित राज का मानना है कि यह एक्सपीरियंस काफी खास रहा। उन्होंने इस एपिसोड के लिए रात में काफी शूटिंग की है।

    रोमित राज सुपरनेचुरल पॉवर को लेकर रखते हैं ये विचार

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। कलर्स की नयी हॉरर सीरिज कौन है में सुपरनेचुरल इवेंट्स की कहानियां दिखाई जा रही है। इस बार के एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि शंक्चुन्नी की कहानी दर्शकों तक पहुंचाई जाए। इस बार इस सीरिज में रोमित राज अहम किरदार निभाने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार सीरिज की कहानी पश्चिम बंगाल की शंकचुन्नी में नए मैरिड कपल की कहानी को दिखाया जायेगा। इस बारे में रोमित राज का मानना है कि यह एक्सपीरियंस काफी खास रहा। उन्होंने इस एपिसोड के लिए रात में काफी शूटिंग की है। वह कहते हैं कि ऐसे कई भूत हैं जो रात में दिखाई देते हैं। हालांकि कई लोगों को इस पर भरोसा नहीं होता है। लेकिन जिसने भी यह अनुभव किया है वह मानते हैं कि इसमें सच्चाई है। रोमित कहते हैं कि लोगों को सुपर नेचुरल चीजों का मजाक नहीं बनाना चाहिए, क्योंकि जैसे बुरे लोग होते हैं और अच्छे लोग होते हैं वैसे ही सुपर नेचुरल भी अच्छी और बुरी होती है। रोमित लंबे समय के बाद पर्दे पर आ रहे हैं और वह इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। 

    यह भी पढ़ें: शाहरुख करने जा रहे हैं शादी ! कहा – मेहंदी में आना...

    यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के बाद मैं ख़ुशी से मर भी सकती हूं- मौनी