Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तमीज में रह' प्रिंस नरूला के ताने से भड़कीं रिया चक्रवर्ती, MTV Roadies 19 में गैंग लीडर्स के बीच हुआ हंगामा

    MTV Roadies 19 रोडीज को रियलिटी शो की दुनिया का बादशाह कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा। इस रियलिटी शो का 19वां सीजन चल रहा है जिसमें कंटेस्टेंट्स के आपसी झगड़े हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। वहीं गैंग लीडर्स प्रिंस नरूला और रिया चक्रवर्ती की तू तू मैं मैं भी चर्चा में रहती है। हालिया एपिसोड में एक बार फिर ऐसा ही कुछ हुआ।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sun, 30 Jul 2023 04:20 PM (IST)
    Hero Image
    File Photo of Prince Narula and Rhea Chakraborty

    नई दिल्ली, जेएनएन। MTV Roadies 19: फेमस रियलिटी शो एमटीवी रोडीज (MTV Roadies) में अभी तक कई उतार चढ़ाव देखने को मिले। इस शो का सबसे हाइलाइटिंग प्वाइंट कंटेस्टेंट्स के आपस के झगड़े से ज्यादा गैंग लीडर रिया चक्रवर्ती और प्रिंस नरूला के बीच होने वाली तू तू मैं मैं है। हाल के एपिसोड में एक बार फिर ऐसा ही कुछ देखने को मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रिंस ने दिया सिद्धू मूसेवाला को ट्रिब्यूट

    एमटीवी रोडीज के 19वें सीजन को सोनू सूद (Sonu Sood) होस्ट कर रहे हैं। वहीं, गैंग लीडर्स में रिया और प्रिंस के अलावा गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) का नाम भी शामिल है। हाल के एक एपिसोड में प्रिंस नरूला ने दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को ट्रिब्यूट दिया। प्रिंस के एक्ट ने ऑडियंस का दिल जीत लिया। इस परफॉर्मेंस के साथ एक और चीज जो लोगों की नजरों में आई, वह थी प्रिंस और रिया की फाइट।

    View this post on Instagram

    A post shared by MTV Roadies (@mtvroadies)

    कंटेस्टेंट्स के झगड़े में कूदे प्रिंस

    एमटीवी रोडीज 19 के ऑफिशियल पेज से प्रोमो शेयर किया गया, जिसमें गैंग लीडर्स अपनी-अपनी परफॉर्मेंस दे रहे हैं। प्रिंस ने सिद्धू मूसेवाला का गाना गाकर उन्हें ट्रिब्यूट दिया। फन मोमेंट खत्म होने के बाद दो कंटेस्टेंट्स का आपस में झगड़ा हो गया। इनकी लड़ाई टास्क को लेकर हो रही थी। तभी प्रिंस ने बीच में दखल देते हुए रिया चक्रवर्ती को ताना मारा।

    'तमीज में रह'

    प्रिंस ने रिया को सुनाने के लिए कहा, ''इनको ना अपनी चीजें फेयर लगती हैं।'' इस पर रिया ने पूछा कि किसकी बात कर रहे हो? प्रिंस ने जवाब दिया कि आपकी बात कर रहा हूं। इतना सुनते ही रिया गुस्से से तिलमिला गईं और प्रिंस को तमीज में रहकर बात करने की नसीहत दे डाली। इस पर प्रिंस ने कहा ''आप भी तमीज में रहो।''

    रिया की परफॉर्मेंस ने खींचा ध्यान

    गौतम गुलाटी ने मिलिट्री थीम पर परफॉर्मेंस दी। वहीं, रिया ने बोल्ड थीम पर डांस परफॉर्मेंस दी। उनका कॉन्सेप्ट सेम जेंडर लव लाइफ पर था, जिस पर उन्होंने हैरतगंज परफॉर्मेंस दी थी।