अली गोनी की पार्टनर Reem Shaikh ने की शादी? भारती सिंह को भी जानकर लगा 440 वोल्ट का झटका
रीम शेख जब महज 6 साल की थीं तब उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा था। इन दिनों लाफ्टर शेफ के सीजन 2 में नजर आ रहीं रीम शेख ने हाल ही में वायरल हुई शादी की पोस्ट पर रिएक्ट किया है साथ ही उन्होंने अपना शाहबान सेहबान अजीम के साथ रिलेशनशिप पर चुप्पी तोड़ी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 22 साल की रीम शेख आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू करने वाली रीम शेख इस वक्त टीवी इंडस्ट्री के बड़े नामों में से एक हैं। तुझसे है राबता और तेरे इश्क में घायल और फना जैसे शोज में नजर आईं रीम इन दिनों लाफ्टर शेफ सीजन 2 में नजर आ रही हैं, जिसमें उनकी जोड़ी अली गोनी के साथ बनी है।
अपनी खास दोस्त जन्नत जुबैर की तरह रीम शेख भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। उनका नाम सेहबान अजीम से लेकर शगुन पांडे तक से जुड़ा। दो महीने पहले 22 साल की रीम की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थीं, जिस पर अब एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए उन फोटोज और खबर के पीछे का सच बताया है।
रीम शेख की कृष गुप्ता संग वायरल हुई थी पोस्ट
रेडिट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 25/5/2025 को एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें रीम शेख की मांग में सिंदूर भरा है, वहीं दूसरी फोटो में कृष गुप्ता नाम का एक लड़का खड़ा है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि कृष गुप्ता और रीम शेख ने जयपुर में 25 मई को शादी कर ली है। ये पोस्ट इतना वायरल हुआ था कि इसे देखकर रीम ही नहीं, बल्कि उनके परिवार वाले भी हैरान रह गए थे।
यह भी पढ़ें- Laughter Chef 2 Winner: कॉमेडी नहीं कुकिंग में भी ये कंटेस्टेंट निकला बाप, सबसे ज्यादा स्टार्स जीतकर बना विनर
Photo Credit- Reddit Post
अब कृष गुप्ता के साथ वायरल हुई फोटो और खबरों पर रीम ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने हिंदी रश के YOUTUBE चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा, "मेरी शादी की एक बार खबर किसी ने पोस्ट कर दी थी, तो उसे मेरी दादी ने सीरियसली ले लिया था। ये जो हाल ही में मेरी शादी की खबर उड़ी है, ये तो मुझे पता ही नहीं कहां से आई। मैं लाफ्टर शेफ के सेट पर जब पहुंची तो चौंककर भारती दीदी ने कहा कि तूने शादी कर ली,तू बता नहीं रही"।
मुझे नहीं पता कृष गुप्ता कौन है- रीम शेख
अपनी शादी की अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए रीम शेख ने के सामने इंटरव्यूवर ने जैसे ही कृष गुप्ता का नाम लिया, तुरंत एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे तो पता भी नहीं है कि वह कौन है। मैं तो ऐसे भी कृष को नहीं जानती कि शगुन का दोस्त कृष हो, वो कौन है कहां से हैं मुझे नहीं पता। मुझे खुद ही समझ में नहीं आ रहा था कि ये क्या हो रहा है। मेरे पास कोई पीआर टीम नहीं है, जो इसे कवर कर सके। फिर मैं हंस ही दी"।
Photo Credit- Youtube
आपको बता दें कि रीम से पहले खुद सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और जम्मू से ताल्लुक रखने वाले एक्टर कृष गुप्ता भी ये साफ कर चुके हैं कि उनकी और रीम शेख की शादी की खबरें महज एक अफवाह थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।