सरगुन मेहता ने पति रवि दुबे के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीरें, रिश्ते को हुए 12 साल
टेलीविजन के पावरफुल कपल रवि दुबे और सरगुन मेहता के रिश्ते को 12 साल हो चुके हैं। अपने 12 सालों के साथ का जश्न सरगुन मेहता ने मनाया। उन्होंने रवि दुबे ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। सरगुन मेहता और रवि दुबे टेलीविजन के सबसे पावरफुल कपल हैं। दोनों की जोड़ी फैंस को बहुत पसंद हैं। ये ना सिर्फ अपनी निजी जिंदगी में बल्कि अपनी प्रोफेशनल जिंदगी में भी लगातार कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते जा रहे हैं। अब अभिनय करने के साथ-साथ दोनों प्रोड्यूसर भी बन चुके हैं। रवि और सरगुन की लव स्टोरी काफी दिलचस्प हैं। इन दोनों की पहली मुलाकात एक शूटिंग सेट पर हुई थी, जिसके बाद दोनों ने साल 2013 में शादी कर ली थी। रवि दुबे और सरगुन मेहता की शादी को 9 साल हो चुके हैं। लेकिन इन्हें एक-दूसरे के साथ इस खूबसूरत रिश्ते में रहते हुए 12 साल हो गए हैं।
सरगुन मेहता ने सोशल मीडिया पर शेयर की रोमांटिक तस्वीर
रवि दुबे के साथ इस 12 साल के बंधन का जश्न मनाते हुए पंजाबी एक्ट्रेस सरगुन मेहता ने अपने इंस्टाग्राम पर कई खूबसूरत और रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में रवि दुबे ब्लैक सूट में काफी हैंडसम लग रहे हैं तो वही सरगुन मेहता पीच रंग की साड़ी में अपनी अदाओं से सबका दिल जीत रही हैं। सरगुन मेहता ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें अलग-अलग पोज और मस्ती करते हुए 10 तस्वीरें हैं। किसी तस्वीर में रवि सरगुन को रोज दे रहे हैं तो किसी तस्वीर में वह बड़े ही प्यार से उन्हें निहार रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सरगुन मेहता ने कैप्शन में लिखा, '10 फोटोज लेकिन साथ में रहते हुए 12 साल हो चुके हैं। हैप्पी 12 इयर्स बड़ी'।
View this post on Instagram
इस सेट पर पहली बार हुई थी मुलाकात
रवि दुबे और सरगुन मेहता की पहली मुलाकात 12/24 करोल बाग टीवी शो(साल 2009) के सेट पर हुई थी। इस शो में दोनों ने पति-पत्नी का किरदार निभाया था। इन दोनों की लव स्टोरी काफी इंट्रेस्टिंग है। उस समय तक इन दोनों को भी नहीं पता था कि इनकी जोड़ी रील लाइफ के साथ-साथ रियल लाइफ में भी बन जाएगी। सरगुन मेहता ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जब उन्होंने रवि दुबे का पहला लुक टेस्ट देखा था तो उन्हें लगा कि इस अजीब तरह के दिखने वाले लड़के से मेरी मुलाकात होगी। लेकिन जब वह असल जिंदगी में रवि से मिली तो वह उन्हें बिलकुल अलग लगें।
View this post on Instagram
प्रोड्यूसर बन चुके हैं रवि-सरगुन
रवि दुबे और सरगुन मेहता काफी समय तक टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा रहे। जहां रवि दुबे अभी भी लगातार टीवी में एक्टिव हैं तो वही सरगुन मेहता ने टीवी से हटकर पंजाबी फिल्मों का रुख दिया और अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दीं। अब ये दोनों टेलीविजन पर वापस लौटें हैं, लेकिन बतौर प्रोड्यूसर। इनके कलर्स पर दो शो 'स्वरण घर' और 'उडारिया' आ रहा है। ये दोनों शो ही लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं। सरगुन मेहता टीवी और पंजाबी फिल्मों के बाद अब हिंदी फिल्मों में भी नजर आएंगी। वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'मिशन सिंड्रेला' में काम कर रही हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।