टीवी शो पोरस के लिए रति ने पहने इतने भारी गहने और फिर...
ये सीरियल राजा पुरूवास यानि पोरस (पोरोस) की कहानी है, जो पौरों का राजा था। उसका साम्राज्य हाइडस्पेश यानि झेलम और एसीसेंस यानि चिनाब तक फैला हुआ था। यह क्षेत्र अब पंजाब में आता है।
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। रति पांडे ने लंबे समय के बाद टेलीविजन पर वापसी की है । सोनी टीवी के नये शो पोरस से वह एक बार फिर से छोटे परदे पर नज़र आने जा रही हैं। इस शो में वह क्वीन अनुसूया यानी पोरस की मां के किरदार में हैं। रति ने इस शो में अपने किरदार को बखूबी निभाने के लिए 20 किलो के गहने पहनने से भी गुरेज नहीं किया है।
शो से जुड़े सूत्र ने बताया है कि रति की ये जूलरी उनके कॉस्टयूम से अधिक भारी है और उन्हें हर दिन इसी लुक में आना होता है। पोरस, साढ़े तीन सौ साल से पहले की कहानी है और ऐसे में लुक को ऑथेंटिक रखना बहुत जरूरी था। शो की कॉस्टयूम डिजायनर केतकी दलाल ने बताया है कि उनके लुक के लिए नेचुरल क्रिस्टल्स और स्टोंस का इस्तेमाल किया गया है। सारे स्टोंस और क्रिस्टल अलग-अलग शेप के हैं तो इस वजह से काफी वजन बढ़ गया है लेकिन रति ने इस बात को लेकर कोई शिकायत नहीं की।
बता दें कि 27 नवंबर से पोरस का प्रसारण सोनी टीवी पर शुरू होने जा रहा है । शो में लक्ष लालवानी लीड किरदार निभाने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:करीना ने ठुकराया टीवी पर जज बनने का ये ऑफर
बता दें कि ये सीरियल राजा पुरूवास यानि पोरस (पोरोस) की कहानी है, जो पौरों का राजा था। उसका साम्राज्य हाइडस्पेश यानि झेलम और एसीसेंस यानि चिनाब तक फैला हुआ था। यह क्षेत्र अब पंजाब में आता है। पोरस ने इसी इलाके में हिंदुस्तान को जीतने निकले अलेक्जेंडर ग्रेट( सिकंदर महान) के साथ लड़ाई की थी। वैसे बाद में अलेक्जेंडर ने पोरस को न केवल उसे उसी के राज्य का राजपाल बना दिया बल्कि दक्षिण-पूर्व तक के क्षेत्रों का अधिकार दे दिया। करीब 321 ईसा पूर्व ईलम नाम के एक जनरल ने पोरस की हत्या करवा दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।