Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Top TV Actresses: रश्मि देसाई से शिल्पा शिंदे तक... फिल्मों में फ्लॉप ये एक्ट्रेसेज टीवी पर रहीं सुपर हिट

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Thu, 04 Aug 2022 06:21 PM (IST)

    टेलीविजन अभिनेत्रियां कमाई हो या खूबसूरती या फिर फैन फॉलोइंग किसी भी मामले में कम नहीं है। टीवी पर कई ऐसी खूबसूरत हसीनाएं हैं जिन्होंने फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की। हालांकि फिल्मों में फेल होने के बाद जब ये टीवी में आईं तो इन्हें जबरदस्त सफलता मिली।

    Hero Image
    ashami desai to mouni roy and shilpa shinde these top tv actresses stated their career with films. Photo Credit- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी आज के समय में दर्शकों के मनोरंजन का एक बहुत बड़ा माध्यम बन चुका है। फैन फॉलोइंग और कमाई के मामले में टीवी की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेज बॉलीवुड अभिनेत्रियों को मात दे रही हैं। टीवी में अपनी पहचान बनाने के बाद कई एक्ट्रेसेज ऐसी हैं, जिन्होंने बॉलीवुड का रुख किया है। लेकिन ये शायद ही आप जानते होंगे कि टीवी में कदम रखने से पहले कई एक्ट्रेसेज बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं। उन्होंने बॉलीवुड में किसी छोटे-मोटे एक्टर्स के साथ नहीं बल्कि शाह रुख खान और अभिषेक बच्चन जैसे एक्टर्स की फिल्म में काम किया। हालांकि टीवी ने जो उन्हें नेम और फेम दिया वह उन्हें बॉलीवुड से नहीं मिल पाया। तो चलिए देखते हैं पूरी लिस्ट।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रश्मि देसाई

    रश्मि देसाई आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। रश्मि ने बिग बॉस 13, उतरन और दिल से दिल तक जैसे शोज से अपनी एक बड़ी फैन फॉलोइंग टीवी की दुनिया में बनाई। रश्मि देसाई देसाई टीवी में कदम रखने से पहले भोजपुरी फिल्मों में काफी काम कर चुकी हैं। लेकिन ये शायद ही आपको पता होगा कि रश्मि देसाई ने अपने करियर की शुरुआत शाह रुख खान और रवीना टंडन की फिल्म 'लम्हें जुदाई के' से की थी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai)

    मोनालिसा

    मोनालिसा ने अपने शुरूआती करियर में भले ही भोजपुरी की बी ग्रेड फिल्मों में काम किया हो, लेकिन अपनी मेहनत के दम पर भोजपुरी सिनेमा के बाद उन्होंने टेलीविजन में भी अपनी एक अच्छी और मजबूत पकड़ बनाई है। वह नजर, नमक इश्क का जैसे शोज में नजर आईं। हालांकि मोनालिसा ने भी अपने करियर की शुरुआत हिंदी फिल्म 'जयते' से की।

    View this post on Instagram

    A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

    मौनी रॉय

    मौनी रॉय टीवी की सबसे पसंदीदा नागिन हैं। मौनी रॉय टीवी में सबसे अधिक फीस लेने वाली एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शुमार हैं। आज के समय में मौनी रॉय टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड में भी खूब नाम बना रही हैं और जल्द ही वह करण जौहर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाली हैं। हर किसी को यही लगता है कि मौनी ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से की थी। लेकिन हम आपको बता दें कि उन्होंने टीवी में कदम रखने से पहले अभिषेक बच्चन की फिल्म 'रन' में स्पेशल अपीरियंस किया था।

    View this post on Instagram

    A post shared by mon (@imouniroy)

    शिल्पा शिंदे

    ओरिजिनल अंगूरी भाभी शिल्पा शिंदे को टीवी में काम करते हुए काफी वक्त हो चुका है। वह लापतागंज, घर की लक्ष्मी बेटियां, बेटियां अपनी या पराया धन, वारिस जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं। बिग बॉस 11 जीतने वाली शिल्पा शिंदे ने भी अपने करियर की शुरुआत फिल्मों से ही की थी। उन्होंने तेलुगु फिल्म 'चिन्ना' से साल 2001 में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह उसी साल 'कभी आए न जुदाई' टीवी शो में नजर आई थीं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shilpa Shinde (@shilpa_shinde_official)

    मदालसा शर्मा

    मिथुन चक्रवर्ती की बहू और एक्ट्रेस मदालसा शर्मा स्टार प्लस के शो 'अनुपमा' से अपने फैंस का दिल जीत रही हैं। लेकिन मदालसा ने भी अपने करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म 'फिटिंग मास्टर' से की थी। इसके बाद उन्होंने शौर्य, एंजल, सम्राट एंड सीओ, राम लीला जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि हिंदी, साउथ और अन्य भाषाओं की फिल्में करने के बाद भी उन्हें वह पहचान नहीं मिली, जो उन्हें टीवी शो अनुपमा से मिली।

    View this post on Instagram

    A post shared by Madalsa M Chakraborty (@madalsasharma)

    आमना शरीफ

    आमना शरीफ आज के समय में भले ही टेलीविजन पर कम नजर आती हों, लेकिन एक समय था जब उनकी खूबसूरती से फैंस अपनी निगाहें नहीं हटा पाते थे। आमना शरीफ को फेम 'कहीं तो होगा' से मिला था और उन्होंने एक समय पर टीवी खूब राज किया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपनी प्यारी सी मुस्कान से सबको दीवाना बनाने वाली आमना शरीफ ने भी तमिल फिल्म 'जंक्शन' से ही अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।

    View this post on Instagram

    A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial)