Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raqesh Bapat ने रिद्धि डोगरा से हुए तलाक को लेकर कही ये बात, पढ़ें पूरी खबर

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 24 Sep 2021 06:15 PM (IST)

    राकेश बापट कहते है कोई भी रिश्ता जब खत्म होता है तब दर्द होता हैl मैं भावुक व्यक्ति हूंl मुझे कभी नहीं लगा था कि हमारा तलाक होगाl मैं और रिद्धि हमेशा अपनी शादी पर काम करते थे लेकिन कुछ चीजें आप कंट्रोल नहीं कर सकतेl

    Hero Image
    राकेश बापट बिग बॉस ओटीटी के फाइनलिस्ट थेl

    नई दिल्ली, जेएनएनl राकेश बापट बिग बॉस ओटीटी के फाइनलिस्ट थेl अब उन्होंने अपनी पत्नी रिद्धि डोगरा से हुए तलाक पर बात की हैl उन्होंने यह भी कहा कि तलाक होने के बाद अब दोनों के बीच सब कुछ ठीक हैl राकेश बापट जब बिग बॉस ओटीटी में थे, तब उनकी पत्नी रिद्धि डोगरा उनका बाहर से समर्थन कर रही थीl वह अपने पूर्व पति का सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग का जमकर विरोध भी कर रही थीl राकेश बापट और रिद्धि डोगरा ने 2019 में तलाक लिया हैl दोनों सात वर्ष साथ थेl अब दोनों के बीच तलाक हो गया हैl राकेश बापट ने एक इंटरव्यू में कहा है कि रिद्धि डोगरा से हुए तलाक के बाद वह दुखी हो गए थेl हालांकि बाद में अब दोनों के बीच सबकुछ ठीक हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राकेश बापट कहते है, 'कोई भी रिश्ता जब खत्म होता है तब दर्द होता हैl मैं भावुक व्यक्ति हूंl मुझे कभी नहीं लगा था कि हमारा तलाक होगाl मैं और रिद्धि हमेशा अपनी शादी पर काम करते थे लेकिन कुछ चीजें आप कंट्रोल नहीं कर सकतेl कई बार आपको लगता है शायद अच्छा हो सकता थाl मुझे आज भी बहुत दुख होता हैl मुझे लगता है मुझसे गलती हो गई है या उससे गलती हो गई हैl'

    इस बारे में आगे बताते हुए राकेश बापट करते है, 'बहुत सारी चीजों से गुजरते हैंl आप ऐसे विचारों से जूझते हैं क्योंकि आप इंसान हैंl इससे मुझे दुख भी हुआ थाl मैं 7 वर्ष शादीशुदा थाl अचानक मेरे जीवन में सब कुछ बदल गया लेकिन अब मैं ठीक हूंl हम दोनों ने इसे झेला हैl हम दोनों अब अच्छे हैंl'

    राकेश ने यह भी कहा कि तलाक से उबरने के लिए उन्होंने लोगों की सहायता भी ली हैl 'मैंने बहुत सहायता लीl जिसकी जरूरत थी क्योंकि हमारे दिमाग में कई प्रकार के विचार आते हैंl कई सारी चीजों को लेकर उलझन होती हैl हमें उन्हें सुलझा कर आगे बढ़ना होता हैl मुझे लगता है, सहायता मांगना कोई बड़ी बात नहीं हैl जब समस्या हो तो लोगों से बात करनी चाहिएl मैंने भी किया और मेरी चीजें सुनी गई हैl' बिग बॉस के अंदर राकेश बापट और शमिता शेट्टी करीब आ गए थेl दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद की गई है।