Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    83 World TV Premiere: रणवीर सिंह की फिल्म '83' का इस चैनल पर होगा वर्ल्ड प्रीमियर, जानें- कब देख सकते हैं?

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Tue, 22 Feb 2022 06:14 PM (IST)

    कबीर खान निर्देशित 83 में रणवीर सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम के तत्कालीन कप्तान कपिल देव का किरदार निभाया था जिसमें उनके अभिनय की जमकर तारीफ हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था।

    Hero Image
    Ranveer Singh Film 83 World TV Premiere On This Date. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम की पहली विश्व कप जीत पर बनी फिल्म 83 के टीवी प्रीमियर की डेट पक्की हो गयी है और वो चैनल भी, जहां फिल्म का प्रसारण किया जाएगा। खास बात यह है कि फिल्म की ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीमिंग की तारीख अभी तय नहीं हुई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणवीर सिंह स्टारर फिल्म होली के वीकेंड में 20 मार्च रविवार को रात 8 बजे स्टार गोल्ड चैनल पर प्रसारित की जाएगी। कबीर खान निर्देशित 83 पिछले साल 24 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और 100 करोड़ क्लब में दाखिल भी हुई। हालांकि, फिल्म की रिलीज के कुछ दिन बाद ही दिसम्बर में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ने लगा था और विभिन्न राज्यों में नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लगाये जाने ल थे, जिसका असर लेट ईवनिंग और नाइट शोज पर दिखा। दिल्ली समेत कुछ राज्यों में सिनेमाघर भी बंद रहे। इस सबका असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस पर भी नजर आया।

    83 में रणवीर सिंह ने तत्कालीन कप्तान कपिल देव का किरदार निभाया, जबकि दीपिका पादुकोण रोमी देव के रोल में नजर आयीं। फिल्म में पंकज त्रिपाठी, बमन ईरानी, ताहिर राज भसीन समेत कई बेहतरीन एक्टर्स ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की भूमिका निभायी थी। 83 को इसके सिनेमाई अनुभव के लिए समीक्षकों ने भी अच्छे नम्बर दिये थे। 83 हिंदी के अलावा दक्षिण भारतीय भाषाओं में 2डी के साथ 3डी में भी रिलीज की गयी थी। फिल्म में अपने अभिनय के लिए रणवीर को हाल ही में दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर का पुरस्कार भी दिया गया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

    ओटीटी पर कब होगी रिलीज

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म नेटफ्लिक्स और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी। नेटफ्लिक्स पर फिल्म का हिंदी वर्जन रिलीज होगा, जबकि दक्षिण भारतीय भाषाओं में डब वर्जन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किये जाएंगे। अभी ओटीटी रिलीज की डेट का एलान नहीं किया गया है, लेकिन मेकर्स ने कहा था कि फिल्म 8 हफ्तों की विंडो का पालन करेगी, जिसका मतलब यह है कि सिनेमाघरों में रिलीज के आठ हफ्तों बाद फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीम की जाएगी। 8 हफ्तों की विंडो का वक्त पूरा हो चुका है। इस हिसाब से 83 फिल्म इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ जानी चाहिए।