Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Roadies को लेकर सामने आई ये बड़ी खबर, शो में एक बार फिर होने जा रहा ये काम

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Fri, 29 Oct 2021 12:20 PM (IST)

    सिनेमा के साथ-साथ टीवी धारावाहिकों और रियलिटी शो में भी लगातार प्रयोग होते रहते हैं। कभी शो के फॉर्मेट के लेकर तो कभी लोकेशन और नियमों को लेकर। युवाओं का रियलिटी शो रोडीज एक बार फिर विदेशी लोकेशन पर जाने के लिए तैयार है।

    Hero Image
    Photo credit - ranvijay Singh Insta Account Photo

    प्रियंका सिंह, मुंबई। सिनेमा के साथ-साथ टीवी धारावाहिकों और रियलिटी शो में भी लगातार प्रयोग होते रहते हैं। कभी शो के फॉर्मेट के लेकर तो कभी लोकेशन और नियमों को लेकर। युवाओं का रियलिटी शो रोडीज एक बार फिर विदेशी लोकेशन पर जाने के लिए तैयार है। खबर है कि इस शो के 18वें सीजन को अंतरराष्ट्रीय लोकेशन पर शूट किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले भी इस शो के अलग-अलग सीजन को थाइलैंड, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया, केन्या, मिश्र, ब्राजील, अमेरिका, नेपाल और भूटान के अंतरराष्ट्रीय लोकेशन पर शूट किया जा चुका है। इस शो से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, रोडीज के निर्माता शूटिंग लोकेशन को लेकर विचार-विमर्श कर रहे हैं। फिलहाल इस शो को प्रसारित करने वाले चैनल एमटीवी के अधिकारियों की शूटिंग लोकेशन को फाइनल करने पर कुछ संबंधित अधिकारियों से बातचीत चल रही है।

    निर्माता फिलहाल 18वें सीजन की शूटिंग के लिए बहरीन, दुबई और रूस तीन विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। जल्द ही उनकी तरफ से किसी एक विकल्प पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि शो के लोकेशन के साथ इस बार शो के रोमांच में भी काफी बदलाव नजर आएगा। रणविजय इस सीजन से भी जुड़ेंगे। हालांकि 18वें सीजन की प्रसारण तिथि को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

    शो की बात करें तो रोडीज़ टीवी की दुनिया के सबसे चर्चित शोज़ में से एक हैं। इसका हर सीज़न काफी चर्चा में रहता है। जज की बात करें तो रोडीज़ को अब तक साइरस साहूकार, रणविजय, बानी जे और रफ्तार जज कर चुके हैं।