Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'रामायण' के लक्ष्मण ने बताया कैसा था शूटिंग का पहला दिन, कहा- वीरान जगह पर बना था सेट

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Wed, 06 May 2020 06:15 PM (IST)

    रामायण के दूरदर्शन पर कामियाबी के परचम लहराने के बाद अब इसे स्टार प्लस पर शुरू किया गया है। शो के शुरू होने के साथ ही इसके सभी कैरेक्टर एक बार फिर चर् ...और पढ़ें

    Hero Image
    'रामायण' के लक्ष्मण ने बताया कैसा था शूटिंग का पहला दिन, कहा- वीरान जगह पर बना था सेट

    नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच लागों के मनोंरंजन के लिए रामानंद सागर के डायरेक्शन में बनी 'रामायण' को दूरदर्शन पर एक शुरू किया गया था। 'रामायण' के दूरदर्शन पर कामियाबी के परचम लहराने के बाद अब इसे स्टार प्लस पर शुरू किया गया है। शो के शुरू होने के साथ ही इसके सभी कैरेक्टर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। वहीं स्टार प्लस के पहले एपिसोड देखने के बाद शो में लक्ष्मण का रोल प्ले करने वाले एक्टर सुनील लहरी ने पुरानी यादें ताजा करते हुए शूटिंग के पहले दिन के बारे में कई किस्से बताए। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने 'रामायण' को लेकर अपनी बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनील लहरी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने 'रामायण' के पहले दिन की शूटिंग और शूटिंग लोकेशन तक पहुचनें तक के कई ​किस्से शेयर किए। सुनील लहरी ने कहा, 'रामायण की शूटिंग के पहले दिन वो ट्रेन से शूटिंग के लिए पहुंचे थे और जब वो स्टेशन पर पहुंचे तो वहां एक गाड़ी उन्हें रिसीव करने आई थी। इसके बाद वो उस गाड़ी में बैठ कर शूटिंग लोकेशन पर चले गए। शूटिंग लोकेशन एक ऐसी वीरान जगह पर बना हुआ था जहां रामायण की यूनिट के अलावा दूर दूर तक कोई और नहीं था। ये देखकर सुनील हैरान थे।'

    इस वीडियो में सुनील ने आगे कहा, 'जब हम अपने किरदार लक्ष्मण की कॉस्ट्यूम पहनने के लिए चेंजिंग रूम में पहुंचे। तो कॉस्टूयम किसी को फिट ही नहीं हो रहे थे। इसके बाद सभी कॉस्ट्यूम को दोबारा से उनके बॉडी के हिसाब से फिट किया गया और रामायण की शूटिंग शुरू हुई।' 

    सुनील ने कहा, 'लोकेशन के पास एक बहुत ही सुंदर बीच था। ऐसा बीच मैंने अपनी लइफ में कभी नहीं देखा। बिल्कुल साफ सुथरा। हम वहां वॉक करने जाते थे।'