Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ramayan: 'हम तो आपको माता सीता समझते थे, लेकिन आप तो...', दीपिका चिखलिया का बोल्ड अवतार देख भड़के लोग

    By Priti KushwahaEdited By: Priti Kushwaha
    Updated: Fri, 03 Feb 2023 09:16 AM (IST)

    आपको बता दें कि रामायण में सीता माता के किरदार के अलावा दीपिका विक्रम और बेताल लव-कुश ‘दादा-दादी की कहानी द स्वोर्ड ऑफ टीपू सुल्तान जैसे कई सीरियल में ...और पढ़ें

    Hero Image
    Photo Credit : Dipika Chikhlia Instagram Photo Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। Ramayan Fame Sita Aka Dipika Chikhlia Bold Video: टीवी का मशहूर धार्मिक सीरियल 'रामायण' आज भी दर्शकों का फेवरेट शो है। इस शो से लोगों की गहरी भावनाएं जुड़ी हुई हैं। ये एक ऐसा शो है, जिसे आज भी हर उम्र के लोग देखना पसंद करते हैं। इस शो में काम कर चुके सभी किरदार आज भी दर्शकों के बीच चर्चा में रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, शो में सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया इन दिनों खबरों में छाई हुई हैं। लोग आज भी उन्हें माता सीता के रूप में ही देखते हैं, लेकिन इसी बीच दीपिका के एक वीडियो को देखकर लोग भड़क गए हैं। सोशल मीडिया पर दीपिका को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

    दीपिका का मॉर्डन लुक देख भड़के यूजर्स

    दीपिका चिखलिया एक्टिंग के साथ सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ सोशल प्लेटफार्म पर शेयर कर उनके साथ जुड़ी रहती हैं। इसी बीच दीपिका ने अपना एक नया वीडियो पोस्ट किया है, जो उनके फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है। दीपिका के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दीपिका ने ब्लू कलर का वनपीस शॉर्ट ड्रेस कैरी किया है। इस ड्रेस के साथ दीपिका ने हील्स पहने हुए और अपने बालों को ओपन कर रखा है। इस ड्रेस में दीपिका काफी गॉर्जियस नजर आ रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala)

    लुक पर फैंस कर रहे हैं जमकर ट्रोल

    दीपिका का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। उनके इस लुक को जहां कई यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं, कई उन्हें ट्रोल कर भला-बुरा सुना रहे हैं। इस पर कमेंट कर कुछ यूसर्ज ने दीपिका को ब्यूटीफुल, गॉर्जियस बताया है। वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'मति मर जाना इसको कहते हैं.... जयश्रीराम।' एक ने कहा, 'हमने तो आपको कुछ और ही रूप में देखा था... पर ये क्या आप तो कुछ और ही हो।' एक ने लिखा, 'बुढ़ापे मे घायल कर रही हो अपनी आदाओं व सुंदरता से।' एक दूसरे ने लिखा, 'हम तो आपको माता सीता समझते थे, लेकिन आप तो मॉडल।' इस तरह के कई और कमेंट इस वीडियो पर आ रहे हैं।