Deepika Singh बचपन में कैसे सेलिब्रेट करती थीं राखी? मंगल लक्ष्मी एक्ट्रेस ने कहा- मेरे भाई ने मुझे...
Raksha Bandhan 2025 रक्षाबंधन से जुड़ी हर किसी की बचपन की अपनी यादें हैं। इन दिनों कलर्स के शो मंगल लक्ष्मी में नजर आ रहीं एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने भी बताया कि वह बचपन में राखी किस तरह से सेलिब्रेट करती थीं। उन्होंने ये भी बताया कि जब उनके भाई 7वीं क्लास में पढ़ते थे तो एक्ट्रेस को एक बेहद खास तोहफा दिया था।

जागरण न्यूजनेटवर्क। हर कोई 9 अगस्त 2025 को धूमधाम से रक्षाबंधन का त्यौहार मना रहा है। हर बहन आज के दिन भाई की कलाई को राखी से सजा रही है, वहीं भाई भी अपनी लाडली बहन को उसकी सुरक्षा के वचन के साथ-साथ कई तोहफे भी दे रहा है।
ऐसे में इन दिनों मंगल लक्ष्मी शो से दर्शकों की फेवरेट बन चुकीं दीपिका सिंह ने भी भाइयों संग राखी से जुड़ी कई यादें ताजा की हैं। एक्ट्रेस ने बताया है कि वह घर की सबसे बड़ी हैं, लेकिन उनके भाइयों ने जो तोहफा उन्हें 7वीं कक्षा में पढ़ते हुए दिया है, उसका कोई रिप्लेसमेंट नहीं है। साथ ही हर साल वह अपने भाइयों संग कैसे राखी सेलिब्रेट करती हैं ये भी बताया।
चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं दीपिका सिंह
अपने भाई-बहनों में सबसे अभिनेत्री दीपिका सिंह बड़ी बहन को जिम्मेदारी को जिम्मेदारी नहीं मानतीं। वह कहती हैं कि जहां प्यार होता है, वहां जिम्मेदारी जैसा कुछ नहीं होता है। कलर्स चैनल के धारावाहिक मंगल लक्ष्मी में काम कर रहीं दीपिका कहती हैं, "तीन बहनों और एक भाई में मैं सबसे बड़ी हूं। हम जब भी मिलते हैं तो अपने बचपन में चले जाते हैं। हम अक्सर सुबह ही राखी क्योंकि हमारे यहां जब तक भाई को राखी न बांध लें, तब तक कुछ खाते नहीं हैं"।
यह भी पढ़ें- 4 बहनों के होते हुए इस बार सूनी रहेगी Krushna Abhishek की कलाई? बोले- वह चारों लूटेरी...
Photo Credit- Instagram
दीपिका सिंह ने आगे कहा, मेरे लिए मेरी ननद ने भी राखी भेजी है। यूं तो मैं बड़ी बहन हूं भाई से तोहफा नहीं लेती, लेकिन वह कुछ न कुछ ले ही आते हैं। उनका मुझे दिया एक तोहफा बेहद खास है। वह सातवीं कक्षा में थे और मम्मी के साथ शॉपिंग पर गए थे। उन्हें याद था कि राखी आने वाली है, तो उन्होंने मेरे लिए अपनी पॉकेटमनी से बालियां खरीदी थीं, वह मेरे लिए बहुत ही खास है और वही पसंदीदा तोहफा भी है"।
Photo Credit- Instagram
राखी न बांधने से नहीं टूटते रिश्ते
शूटिंग की वजह से अक्सर सितारों को बाहर रहना पड़ता है, जिससे वह कभी-कभी रक्षाबंधन नहीं मना पाते, ऐसे में क्या दीपिका और उनके भाई के रिश्तों पर कोई असर पड़ता है? जिसका जवाब देते हुए दीपिका ने कहा, "अगर आपका रिश्ता मजबूत होता है, तो उसमें दूरियां कभी भी नहीं आती हैं। ऐसा नहीं है कि राखी नहीं बांधी तो वह गुस्सा हो जाएगा। पिछले साल मेरे पास समय नहीं था, तो उन्होंने बुरा नहीं माना, वह तीन-चार बजे राखी बंधवाने सेट पर आए थे"।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।